कैंटीन मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर 29 दिसंबर से असहयोग आंदोलन का निर्णयप्रतिनिधि, गोविंदपुरडीवीसी बोकारो थर्मल के कैंटीन में कार्यरत मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर डीवीसी कांट्रेक्टर्स वर्कर्स यूनियन (सीटू) ने मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान को पत्र लिख कर 29 दिसंबर से तीन जनवरी 2015 तक असहयोग आंदोलन की चेतावनी दी है. यूनियन के सचिव नंदलाल गुप्ता ने पत्र में कहा है कि सात जुलाई 2014 को डीवीसी स्थानीय प्रबंधन एवं डीवीसी कांट्रैक्टर्स यूनियन (सीटू) के बीच वार्ता हुई थी. वार्ता में डीवीसी कैंटीन मजदूरों की मांगों को डीवीसी मुख्यालय भेजने का आश्वासन प्रबंधन ने दिया था. तीन सप्ताह के अंदर डीवीसी मुख्यालय में वार्ता कर मांगों को पूरा करने की बात कही गयी थी, लेकिन पांच माह बीतने के बाद भी स्थानीय प्रबंधन ने कुछ नहीं किया. इसलिए डीवीसी बोकारो थर्मल के कैंटीन मजदूरों की मांगों को लेकर असहयोग आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. श्री गुप्ता ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है. इससे मजदूरों में असंतोष है. प्रबंधन अविलंब वार्ता कर समस्याओं का निदान करे.
सीटू ने दी आंदोलन की चेतावनी
कैंटीन मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर 29 दिसंबर से असहयोग आंदोलन का निर्णयप्रतिनिधि, गोविंदपुरडीवीसी बोकारो थर्मल के कैंटीन में कार्यरत मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर डीवीसी कांट्रेक्टर्स वर्कर्स यूनियन (सीटू) ने मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान को पत्र लिख कर 29 दिसंबर से तीन जनवरी 2015 तक असहयोग आंदोलन की चेतावनी दी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement