कंपनी के जवानों व पुलिस उपाधीक्षक ने जताया शोक
गोड्डा : चुनाव कराने आये बीएमपी पुलिस बल के एक जवान बिट्ट कुमार की मौत बुधवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार बीएमपी की कंपनी संख्या 13 के जवानों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर के पंचायत भवन में ठहराया गया था.
बुधवार को जब साथी जवान बिट्ट को उठाने गये तब उन्हें पता चला कि बिट्ट ने दम तोड़ दिया है. कंपनी के कमांडेंट ने इसकी सूचना तत्काल मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. डीएसपी आशीष कुमार महली सहित थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जवान को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसको लेकर नगर थाना परिसर में कंपनी के जवान व पुलिस उपाधीक्षक की ओर से शोक व्यक्त किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी. बुधवार देर शाम मृत जवान का शव उसके पैतृक घर दरभंगा (बिहार) भेज दिया गया है. कंपनी के कमांडेंट सुबोध कुमार विश्वास ने कहा कि पोस्टमार्टम किया गया है. घटना के कारणों की जांच होगी.