11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न निविदा, न सूचना, सौंपी जिम्मेदारी

कटिहार : जिले की स्वास्थ्य सेवा की सुरक्षा व्यवस्था निजी हाथों को सौंप दिया गया है. सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक की सुरक्षा व्यवस्था निजी गार्ड के भरोसे होगी. सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 95 निजी सुरक्षा कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की सुरक्षा में लगाया गया है. लेकिन इस […]

कटिहार : जिले की स्वास्थ्य सेवा की सुरक्षा व्यवस्था निजी हाथों को सौंप दिया गया है. सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक की सुरक्षा व्यवस्था निजी गार्ड के भरोसे होगी. सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 95 निजी सुरक्षा कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की सुरक्षा में लगाया गया है.
लेकिन इस मामले में एक बात सबसे अहम है कि निजी सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए न विज्ञापन निकाला गया न ही कोई टेंडर ही हुआ. बस आपसी सहमति के आधार पर निजी सुरक्षा कर्मी को बहाल कर दिया गया है. जी हां यह मामला कटिहार स्वास्थ्य विभाग का है. जहां होमगार्ड के जवानों से कार्य लेने के बजाय प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड से सेवा लिये जाने के लिए निजी सिक्यूरिटी फोर्स को तैनात किया गया है.
95 सुरक्षा कर्मी तैनात
स्वास्थ्य विभाग में सुरक्षा का दायित्व पटना के इलाइट फाल्कन एनजीओ को दिया गया है. सदर अस्पताल में 12 पुरुष व 5 महिला सहित अन्य अनुमंडल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य मिलाकर कुल 95 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. प्रति सुरक्षा कर्मी 8 हजार तीन सौ रूपया स्वास्थ्य विभाग प्रतिमाह खर्च वहन करेगी. जिसका प्रतिमाह 783500 तथा एक साल का खर्च तकरीबन 87 लाख रूपये आयेगा. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन ने किसी प्रकार का विज्ञापन क्यों नहीं किया तो फिर किस प्रकार सुरक्षा कर्मियों को टेंडर प्राप्त हुआ.
क्या इसमें भी जिला स्वास्थ्य विभाग की कोई मंशा छुपी हुई है. आखिर सवाल यह उठता है कि किस प्रकार बिना विज्ञापन के या स्थानीय रूप से बिना नोटिस चिपकायें इस प्रकार का टेंडर किस प्रकार हो गया . आखिर स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रकार का निर्णय किस प्रकार लिया और इस कार्य में जिला पदाधिकारी ने अपनी सहमति किस प्रकार जतायी. क्या इस सुरक्षा गार्ड के बहाल के खेल में लाखों लाख रूपये का खेल तो नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें