10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल की कीमत घटी, पर वाहनों के किराये में लोगों को नहीं मिली राहत

सीवान : पेट्रोलियम पदार्थो के दाम जब से अंतरराष्टीय बाजार के हवाले हो गये,तब से दाम में वृद्धि व घटोतरी का सिलसिला जारी है.आये दिन इनकी कीमत में उछाल व गिरावट का असर दिखायी पड़ रहा है. डीजल के दाम में गुजरे छह माह में तेजी से गिरावट आयी है, जबकि यात्री व माल भाड़ा […]

सीवान : पेट्रोलियम पदार्थो के दाम जब से अंतरराष्टीय बाजार के हवाले हो गये,तब से दाम में वृद्धि व घटोतरी का सिलसिला जारी है.आये दिन इनकी कीमत में उछाल व गिरावट का असर दिखायी पड़ रहा है.
डीजल के दाम में गुजरे छह माह में तेजी से गिरावट आयी है, जबकि यात्री व माल भाड़ा में कोई कमी नहीं हुई. इसको लेकर अब लोगों आवाज उठने लगे हैं.लोगों का मानना है कि किराये में समय-समय पर बढ़ोतरी के पीछे ट्रांसपोर्टरों की दलील रहती है कि तेल का दाम बढ़ने से मजबूरन किराया बढ़ाना पड़ता है. अब डीजल के दाम कम होने के बाद अब किराये में कमी की मांग उठना भी स्वाभाविक है. लेकिन इसके लिए न तो टैक्सी यूनियन न प्रशासन की तरफ से कोई पहल की जा रही है.आंकड़ों में देखें तो छह माह के अंदर डीजल के दाम अधिकतम 64.67 रुपये रहे .यह घट कर 56 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. ऐसे में छह में नौ रुपये तक की कमी दर्ज की गयी है.
एक वर्ष से यथावत है किराया
जिला मुख्यालय से मैरवा 20 रुपये
बड़हरिया 20 रुपये
मलमलिया 35 रुपये
जीरादेई 15 रुपये
जामो 35 रुपये
गोरेयाकोठी 35 रुपये
गुठनी 35 रुपये
रघुनाथपुर 30 रुपये
सिसवन 30 रुपये
हसनपुरा 20 रुपये
नौतन 30 रुपये
बसंतपुर 30 रुपये
दरौली 35 रुपये
पचरुखी 15 रुपये
आंदर 20 रुपये
हुसैनगंज 15 रुपये
जून माह से अब तक डीजल के घटते-बढ़ते दाम
1 जून 62.37 रुपये
1 जुलाई 63.43 रुपये
1 अगस्त 64.01 रुपये
1 सितंबर 64.60 रुपये
1 अक्तूबर 64.67 रुपये
20 अक्तूबर 61.19 रुपये
1 नवंबर 58.59 रुपये
1 दिसंबर 58.03 रुपये
16 दिसंबर 56 रुपये
क्या कहती है यूनियन
ऑटो समेत अन्य भाड़े के वाहन के चालकों व मालिकों को भी महंगाई की मार ङोलनी पड़ रही है. भाड़ा ही उनकी कमाई का श्रोत है. ऐसे में मजबूरी में भाड़ा कम करना संभव नहीं हो पा रहा है.
प्रकाश सिंह, अध्यक्ष
ऑटो रिक्शा यूनियन, सीवान
क्या कहते हैं डीएम
किराये की मौजूदा स्थिति व डीजल की दाम में कमी के संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी व सदर एसडीओ से रिपोर्ट मांगी जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर किराया संबंधित आवश्यक निर्णय लिया जायेगा.
संजय कुमार सिंह, डीएम,सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें