साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरण के क्रियान्वयन के लिए डीइओ ने गठित की टीमसमस्तीपुर . 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज करा चुके छात्रों के बीच आगामी 22 दिसंबर से 5 जनवरी 15 तक विभिन्न योजनाओं के अधीन स्वीकृत राशि का वितरण विद्यालयवार करना है. विद्यालयों को उप आवंटन व आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने बताया कि योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर पदस्थापित सभी विभागों से सहयोग करने की अपील की गयी है. साथ ही विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी नोडल पदाधिकारी घोषित करते हुए अनुमंडलवार अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही 18 से 5 जनवरी तक सभी पीओ सह नोडल पदाधिकारी अनुमंडल मुख्यालय में रहकर कोषागार पदाधिकारी एवं बीइओ से समन्वय स्थापित कर राशि ससमय वितरण कराने की प्रक्रिया को सफल बनायेंगे. सभी पीओ को प्रतिदिन संध्या 5 बजे तक योजनावार दैनिक प्रतिवेदन जिला स्थित कोषांग के प्रभारी डीपीओ योजना व लेखा को देंगे. कोषांग के प्रभारी के सहयोग के लिए पीओ एसएसए की तैनाती भी की गयी है. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर अनुमंडल के लिए पीओ अजय कुमार झा, दलसिंहसराय के लिए पीओ विजय कुमार, रोसड़ा के लिए पीओ विनय कुमार व पटोरी के लिए पीओ शिवचंद्र बैठा की तैनाती की गयी है.
Advertisement
जिला स्तरीय पदाधिकारी भी करेंगे योजना का अनुश्रवण
साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरण के क्रियान्वयन के लिए डीइओ ने गठित की टीमसमस्तीपुर . 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज करा चुके छात्रों के बीच आगामी 22 दिसंबर से 5 जनवरी 15 तक विभिन्न योजनाओं के अधीन स्वीकृत राशि का वितरण विद्यालयवार करना है. विद्यालयों को उप आवंटन व आरटीजीएस के माध्यम से राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement