10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुसाड़ कोल डिपो की मापी शुरू

प्रतिनिधि, चंदवाडीएफओ ममता प्रियदर्शी के निर्देश पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी दीपक शर्मा ने बुधवार को एनएच-99 के किनारे भुसाड़ कोल डिपो की मापी शुरू की. करीब 10 डिसमिल से अधिक भूमि वन विभाग की बतायी जा रही है. इस पर आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट का कोयला रैयती जमीन बता कर गिराया जा रहा था. अगर […]

प्रतिनिधि, चंदवाडीएफओ ममता प्रियदर्शी के निर्देश पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी दीपक शर्मा ने बुधवार को एनएच-99 के किनारे भुसाड़ कोल डिपो की मापी शुरू की. करीब 10 डिसमिल से अधिक भूमि वन विभाग की बतायी जा रही है. इस पर आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट का कोयला रैयती जमीन बता कर गिराया जा रहा था. अगर ऐसा हुआ, तो वन विभाग द्वारा मामला दर्ज किया जायेगा. इस कार्य में वन पाल राजमुनी चौधरी, राम प्रवेश सिंह समेत अमीन लगाये गये हैं. मापी कार्य की प्रगति से वन विभाग के उच्चाधिकारियों समेत जिला प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है. गत चार दिसंबर को एसपी के निर्देश पर दो प्लॉट स्थित कोयला भंडार से 6250 टन कोयला जब्त किया गया था. इस संबंध में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.मापी पूर्ण होने के बाद सौपेंगे रिपोर्ट : रेंजर दीपक शर्मा ने बताया कि वन भूमि की मापी के बाद रिपोर्ट वन प्रमंडल पदाधिकारी को सौंपी जायेगी. तत्पश्चात दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें