सदर अस्पताल परिसर में लगाया कुष्ठ उन्मूलन मेला (फोटो नंबर-15)कैप्शन- मेले का उद्घाटन करते सिविल सर्जन डॉ परशुराम भारती व अन्य.औरंगाबाद (नगर). राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में कुष्ठ उन्मूलन स्वास्थ्य मेला लगाया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ परशुराम व एसइएमओ डॉ रामदेव दास ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ भारती ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कु ष्ठ से ग्रसित मरीजों को नि:शुल्क इलाज करने के लिए जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों मंे चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही दवा की भी व्यवस्था की है. कुष्ठ के मुख्य लक्षणों में चमड़े पर दाग, दाग का सुन्न होना, हाथ-पैर की अंगुलियों में कमजोरी व एक से पांच दाग तक होना शामिल है. यह लक्षण हो तो सरकारी चिकित्सालयों में जाक र जांच कराये व चिकित्सकों के अनुसार दवा लें. कुष्ठ जनसहयोग की शक्ति से हर बस्ती से मिलेगा. कुष्ठ हर बीमारियों की तरह एक बीमारी है. इस पर रोकथाम करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. कार्यक्रम समाप्ति के बाद जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा दर्जनों मरीजों की जांच की गयी. वहीं, नि:शुल्क दवा दी गयी. मौके पर डॉ विनय कुमार सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राजकुमार प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार, राकेश कुमार राय व संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Advertisement
कृष्ट का दवाओं से संभव है इलाज : सीएस
सदर अस्पताल परिसर में लगाया कुष्ठ उन्मूलन मेला (फोटो नंबर-15)कैप्शन- मेले का उद्घाटन करते सिविल सर्जन डॉ परशुराम भारती व अन्य.औरंगाबाद (नगर). राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में कुष्ठ उन्मूलन स्वास्थ्य मेला लगाया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ परशुराम व एसइएमओ डॉ रामदेव दास ने संयुक्त रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement