17जीडब्ल्यूपीएच5-वीरान हुआ दंतटुटी का जंगलगढ़वा. जिला प्रशासन की नाक के नीचे लगाये गये हजारों पेड़ काट लिये जाने के बाद भी वन विभाग निंद्रा में डूबा हुआ है. वन विभाग कार्यालय से मात्र चार किमी दूर गढ़वा-चिनियां मार्ग पर दंतटूटी जंगल में पेड़ के नाम पर सिर्फ झाडि़यां बच गयी है. जबकि वन माफियाओं व कुछ ग्रामीणों की मिलीभगत से यहां के 90 प्रतिशत वन काट लिये गये हैं. कभी पेड़़ से आच्छादित रहनेवाले कल्याणपुर से सटे दंतटुटी जंगल में आज वीरानी पसरी हुई है. काटे गये पेड़ के ठूंठ को आसानी से देखा जा सकता है. इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरनेवाले ग्रामीणों का कहना है कि मात्र दो वर्ष के अंदर पूरा जंगल साफ कर दिया गया. लेकिन इस पर रोक लगानेवाला कोई नहीं है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी माफियाआंे की ओर से जंगल काट लिये जाने के बाद यहां दूबारा ट्रेंच खोद कर पौधे लगाये गये थे. पौधे जैसे ही आठ-10 वर्ष के वृक्ष का रूप लिये, उसकी कटाई कर ली गयी. यहां यह जानना जरूरी है कि इस मार्ग से होकर प्रतिदिन अधिकारी चिनियां प्रखंड मुख्यालय जाते हैं, लेकि न लकड़ी काट कर ले जानेवाले पर रोक नहीं लगायी गयी. इधर इस संबंध में रेंजर मुन्ना राम ने बताया कि वे अभी बाहर में हैं, कारवाई के संबंध में वे कुछ नहीं बता सकते हैं.
BREAKING NEWS
.दो वर्ष के अंदर उजाड़ दिया गया पूरा जंगल
17जीडब्ल्यूपीएच5-वीरान हुआ दंतटुटी का जंगलगढ़वा. जिला प्रशासन की नाक के नीचे लगाये गये हजारों पेड़ काट लिये जाने के बाद भी वन विभाग निंद्रा में डूबा हुआ है. वन विभाग कार्यालय से मात्र चार किमी दूर गढ़वा-चिनियां मार्ग पर दंतटूटी जंगल में पेड़ के नाम पर सिर्फ झाडि़यां बच गयी है. जबकि वन माफियाओं व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement