पेशावर. पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले में मारे गए 100 से ज्यादा बच्चों के मारे जाने से पूरा पाकिस्तान सदमे में है. पाकिस्तान के एआरवाइ न्यूज चैनल की एंकर बुलेटिन करते वक्त इतनी भावुक हो गयीं कि वह रो पड़ीं. पीडि़त परिवार के लोगों से दर्द बांटते वक्त उनसे रहा नहीं गया और वो भावुक हो गयीं.सनम हाथ में मोमबत्ती जलाकर मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि देने के एक कार्यक्र म में लोगों से बात कर रही थीं कि तभी वह रो पड़ीं, उन्होंने कहा, आप लोग बात कर रहे हैं, हमारे मुस्तकबिल की कितनी शम्माएं किसी ने बुझा दीं. दिल को दिलासे देते हैं, दिल को बहलाते हैं, सब ठीक हो जायेगा, अब नहीं होगा, बहुत चीखे हैं, बहुत चिल्लाये हैं. लेकिन खामोशी है, आज मैं खामोश हूं, आज मैं नहीं चीखूंगी, बोलूंगी कौन गलत है, कौन सही है? सिर्फ उन वालदेन को अल्लाह मियां सब्र दे, बस उनको हिम्मत दे. आज तो मुझे मुस्तकबिल से भी कोई उम्मीद नहीं. है, कुछ दिन बाद फिर इसी तरह शम्माएं जलाकर बैठे होंगे हम लोग. इतना कहते-कहते सनम इतना भावुक हो गयीं कि फूट-फूट कर रो पड़ीं और कहा कि, आज मैं नाउम्मीद हूं, आज मुझे पहली दफा लग रहा है कि अब कुछ सही नहीं होगा, अगर सही होना होता तो आज सही हो चुका होता, आज ये शम्माएं मुझे किसी की याद में इस तरह जलाकर न बैठना पड़ता. ये बेबसी है, आज मैं पहली बार नाउम्मीद हुई हूं. अब उन्हें अपने मुस्तकबिल से कोई उम्मीद नहीं है.
BREAKING NEWS
बुलेटिन के बीच में रो पड़ी एंकर सनम बलोच
पेशावर. पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले में मारे गए 100 से ज्यादा बच्चों के मारे जाने से पूरा पाकिस्तान सदमे में है. पाकिस्तान के एआरवाइ न्यूज चैनल की एंकर बुलेटिन करते वक्त इतनी भावुक हो गयीं कि वह रो पड़ीं. पीडि़त परिवार के लोगों से दर्द बांटते वक्त उनसे रहा नहीं गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement