19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड़गांव में तीन जगहों पर बम की खबर के बाद हडकंप, सर्च ऑपरेशन में नहीं मिला विस्फोटक

गुड़गांव, नयी दिल्लीः दिल्ली से सटे गुड़गांव के डीएलएफ इलाके में तीन जगहों पर बम होने की खबर है. टीवी चैनलों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गुड़गांव के भीड़भाड वाले तीन जगहों में बम होने की खबर है. इसको लेकर तीनों जगहों को खाली करा दिया गया है. गुड़गांव के हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो […]

गुड़गांव, नयी दिल्लीः दिल्ली से सटे गुड़गांव के डीएलएफ इलाके में तीन जगहों पर बम होने की खबर है. टीवी चैनलों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गुड़गांव के भीड़भाड वाले तीन जगहों में बम होने की खबर है. इसको लेकर तीनों जगहों को खाली करा दिया गया है.

गुड़गांव के हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और व्यापार केंद्र के पास बम होने की खबर है. तीसरे स्थान के रुप में गैलेरिया मार्केट की पहचान की गयी है. इस मार्केट को भी पुलिस ने खाली करा दिया है. मौके पर बम निरोधक दस्ता की टीम भी वहां पहुंच गयी है.तीनों जगहों को खाली कराकर छान-बीन की जा रही है.हुड्डा सिटी सेंटर सेमेट्रो रेल सेवा को भी करीब दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया.

गुडगांव के स्थानीय FRIDAY GURGAON के अनुसार गुड़गांव पुलिस ने हुड़्डा सिटी सेंटर में सर्च ऑपरेशन को पूरा कर लिया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को सिटी सेंटर के बाहर खडी संदिग्ध कार में किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है. समाचार लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन में अन्य किसी स्थान पर भी किसी तरह की संदिग्ध या विस्फोटक वस्तु बरामद होने की खबर नहीं है.

इस बीच लोग सोशल मीडिया पर लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की गुजारिश कर रहे हैं. साथ ही पुलिस ने भी कहा है की घबराने की कोई जरुरत नहीं है.

इधर दिल्ली के दो होटलों पर आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है. खुफिया विभाग के रिपोर्ट के बाद भारतीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि जमात-उद-दावा और लश्कर के आतंकवादी दिल्ली स्थित दो होटलों को निशाना बना सकते हैं. उनका निशाना मुख्य रुप से पर्यटक हो सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-आगरा हाइवे को भी निशाना बनाया जा सकता है. अलर्ट के बाद से सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गयी है.

गौरतलब है कि कल पाकिस्तान में तालिबान ने एक स्कूल में हमला कर 132 बच्चों समेत 141 लोगों की हत्या कर दी थी. इसको देखते हुए कल से ही भारत में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें