23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम चार बजे से शुरू हो सकता है स्‍पाइसजेट का परिचालन

मुंबई : स्पाइसजेट के विमान आज शाम चार बजे से फिर उडानें शुरू कर सकती हैं. कंपनी के मुख्‍य परिचालक अधिकारी संजीव कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि तेल कंपनियों के साथ एक सप्‍ताह के समझौते पर बात चल रही है. उन्‍होंने कहा कि उम्‍मीद है बात बन जायेगी और कंपनियां विमान को ईंधन […]

मुंबई : स्पाइसजेट के विमान आज शाम चार बजे से फिर उडानें शुरू कर सकती हैं. कंपनी के मुख्‍य परिचालक अधिकारी संजीव कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि तेल कंपनियों के साथ एक सप्‍ताह के समझौते पर बात चल रही है. उन्‍होंने कहा कि उम्‍मीद है बात बन जायेगी और कंपनियां विमान को ईंधन देने के लिए तैयार हो जायेंगे, ऐसे में शाम चार बजे से फिर से परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

गौरतलब है कि विभिन्‍न तेल कंपनियों ने सबसे सस्‍ते दर पर हवाई सफर करवाने वाले विमानन कंपनी पाइसजेट को नगद भुगतान के बाद ही ईंधन देने की बात कही थी. इस कारण कंपनी के विमान आज रनवे पर ही खड़े रहे और उनका परिचालन नहीं हो सका. परिचालन रद्द होने के बाद यात्रियों ने भारी ह‍ंगामा शुरू कर दिया है. वे विमानन कंपनी के कर्मचारियों से लगातार उलझ रहे थे.

बाद में सूत्रों ने कहा कि यदि तेल कंपनियां कल के सरकार के निर्देश के बाद ईंधन आपूर्ति फिर शुरू कर दें तो स्पाइसजेट की उडानें आज फिर शुरु हो सकती हैं. विजय माल्य की किंगफिशर के बाद एक अन्य विमानन कंपनी के बंद होने के खतरे को टालने के उद्देश्य से नागर विमानन मंत्रालय ने कई फैसले किए हैं ताकि संकटग्रस्त स्पाइस जेट की फौरी तौर पर कुछ मदद हो सके.

सरकार ने तेल कंपनियों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार से कहा है कि वे स्पाइसजेट को कम से कम टुकडों में बकाये के भुगतान के लिए 15 दिन की मोहलत दें. स्पाइसजेट पर 10 दिसंबर तक सरकारी हवाई अड्डों का 173.09 करोड रुपये का बकाया है. मंत्रालय ने स्पाइसजेट को इस शर्त के साथ रियायत प्रदान की है कि मीडिया व मनोरंजन व्यवसाय के बडे उद्यमी कलानिधि मारन के नेतृत्व में स्पाइसजेट के प्रवर्तक जल्द से जल्दी कंपनी में और शेयर डालने की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता जताएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें