कठुआ : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा मोदी के अच्छे दिन अबतक नहीं आये और न ही काला धन ही वापस आया.
उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि एक बात जरूर हुई है कि देश में अच्छे दिन लाने हैं तो झाडू उठाओ, देश की सफाई करो पर झाडू मोदी साहब नहीं देंगे, यह आपको अपना ही लाना होगा.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने सांप्रदायिक कार्ड खेलकर लोकसभा चुनाव जीता और जनता भी सच्चाई को समझ नहीं पायी. भाजपा सांप्रदायिता के आधार पर लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रही और जनता भी इस सच्चाई को पहचानने में असफल रही.
उन्होंने भाजपा पर देश के लोगों को ‘हसीन सपने दिखाकर ठगने’ और सांप्रदायिक आधार पर उन्हें ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया. राहुल कांग्रेस के उम्मीदवार रजनीश शर्मा मियां के समर्थन में बनी में एक जन रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज जैसे कांग्रेस नेता मौजूद थे.
भाजपा पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कांग्रेस की ही नीतियों एवं कार्यक्रमों को आगे बढा रही है चाहे वह मनरेगा हो, खाद्य सुरक्षा विधेयक हो या बीमा विधेयक पेश करने समेत दूसरे कार्यक्रम हों.