मुंबई : अभिनेत्री जरीन खान का रोमांस सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाला है. वह शरमन जोशी और वीर दास के साथ रोमांस करतीं नजर आयेंगी.जरीन भूषण कुमार की फिल्म में काम करने जा रही है. फिल्म का नाम ‘नानसेंस’ रखा गया है. जरीन मार्च 2015 से इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं.फिल्म में शरमन और वीर उनके साथ नजर आने वाले हैं.
जरीन खान अपनी पहचान बॉलीवुड में नहीं बना पायी हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म के बाद उन्हें कुछ खास हासिल होगा.
जरीन खान ने अपने करियर की शुरूआत 2010 में फिल्म वीर से की थी इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान थे. फिल्म पर्दे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पायी थी. जानकारों की माने तो फिल्म में जरीन का लुक उनके हॉट अंदाज पर फिट नहीं बैठ सका.
जरीन खान ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म का ऐलान कर दिया गया है. मैं इसमें शरमन जोशी और वीर दास के साथ मुख्य भूमिका में हूं यह एक हास्य फिल्म है और हम अगले साल मार्च में शूटिंग शुरू कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अशिवन शेट्टी कर रहे हैं.
जरीन खान ने कम फिल्में करने संबंधी एक सवाल के जवाब में कह कि वह पर्दे पर दिखाई देने मात्र के लिए फिल्म नहीं करना चाहतीं वह किसी अच्छी कहानी का इंतजार कर रही थीं.
अब देखना है कि जरीन खान की अगली फिल्म कितना कमाल कर पाती है. इस फिल्म ये उन्हें काफी उम्मीद है.