नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल लाने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है. इस बार पार्टी की ओर से एक गाना भी बनाया गया है पांच साल केजरीवाल… जो युवाओं को लुभाने के लिए बनाया गया है.
प्रचार में तेजी लाते हुए आम आदमी पार्टी ने इसमें गाना शामिल किया है जिसे पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल एवं अन्य द्वारा संबोधित सभी रैलियों एवं सभाओं में बजाया जा रहा है. पार्टी ने मेट्रो में भी प्रचार अभियान शुरु किया है जिसका उद्देश्य ‘‘मध्य वर्ग को आकर्षित करना’’ है और इसमें महिला सुरक्षा के मुद्दे भी शामिल हैं.
‘‘पांच साल केजरीवाल’’ नामक इस गाने को पार्टी समर्थक विशाल ददलानी ने कम्पोज किया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि अगले हफ्ते से आप के कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी में समूहों में निकलेंगे. लोगों में गीत का अच्छा प्रभाव हो रहा है. इसे सामान्यत: केजरीवाल के रैली में आने से पहले और लोगों को संबोधित करने से पहले बजाया जाता है.