आसनसोल: दामोदर नदी के दामलिया (तिराट) घाट से बालू उठाने के मुद्दे को लेकर चल रहे विवाद में सोमवार की रात आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी स्थित इसीएल के स्वास्थ्य केंद्र के पास चालक अमरेश साहा (35) सहित बालू लदे ट्रक में आग लगा दी गयी. खलासी भूवन बाद्यकर की जम कर पिटाई की गयी.
चालक से साढ़े तीन हजार रुपये की छिनताई की गयी. बुरी तरह से झुलसे चालक को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस संबंध में घाट संचालक वृजेश पॉल ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना के बाद तनाव बना हुआ है. आसनसोल महकमा में यह अपने तरह की पहली घटना है. हीरापुर थाने में सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत होने पर ट्रक चालक को जिंदा जला दिया गया था.
कैसे हुई घटना : जिला अस्पताल में इलाजरत चालक अमरेश ने बताया कि वह नॉर्थ 24 परगना जिले के चांदपाड़ा का निवासी है तथा जिले के निवासी जयंत साहा का ट्रक चलाता है. दामलिया से बालू लदाई कर वह नॉर्थ 24 परगना जा रहा था. साढ़े 11 बजे कालीपहाड़ी स्थित स्वास्थ्य केंद्र समीप तीन युवकों ने ट्रक रोका. एक युवक ने पेट्रोल से भरा जलता बोतल ट्रक के सामने के शीशे पर मारा. बोतल केबिन में प्रवेश कर गया और केबिन में आग लग गयी.
ट्रक रोकने पर युवक सामने आ गये और पेट्रोल से भरा जलता दूसरा बोतल केबिन में फेंका. खलासी भुवन दूसरे गेट से भागने लगा. उसे पक ड़ कर बेरहमी से पिटाई की गयी. युवकों ने उन्हें निकलने से रोक दिया तथा उनके पास से साढ़े तीन हजार रुपये छीन कर चले गये. केबिन का डोर लॉक होने के कारण वह बुरी तरह से झुलस गया. बड़ी मुश्किल से वह बाहर निकला. सड़क सुनसान थी. आधे घंटे बाद पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. उसने ट्रक मालिक को सूचित किया है और वे आसनसोल आ रहे है.
क्या है मामला
दामलिया (तिराट) घाट से बालू उठाव को लेकर पहले से ही दो गुटों में विवाद चल रहा है. झारखंड में फिलहाल बालू का उठाव नहीं होने से बालू की मांग काफी बढ़ गयी है. इस कारण वैध व अवैध बालू उठाव की संभावना को लेकर काफी फायदे का धंधा लग रहा है. फिलहाल इसका उठाव स्थानीय युवकों की बनी स्वयंवर गोष्ठी कर रही है. इसे एक राजनीतिक दल का संरक्षण हासिल है. उसका प्रतिद्वंदी गुट दूसरी उभरती पार्टी के संरक्षण में इस पर काबिज होना चाहता है. इस संबंध में प्राथमिकी करानेवाले स्वयंवर गोष्ठी के सदस्य वृजेश पॉल ने कहा कि कल्याण मांजी व रंजीत कर्मकार के नेतृत्व में कुछ युवक घाट पर आकर रंगदारी की मांग कर रहे थे. दो दिन पूर्व ही उन्होंने धमकी दी थी कि शीघ्र ही बुरा अंजाम देखने को मिलेगा. इसके बाद सोमवार की रात उन्होंने चालक सहित बालू लदे ट्रक में आग लगा दी.