19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया की याद में मशाल जुलूस

मुजफ्फरपुर. दिल्ली में दो वर्ष पूर्व 16 दिसंबर को हुए जघन्य हादसे की शिकार निर्भया की याद में मंगलवार की शाम को महिला समाख्या ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान महिला अस्मिता की रक्षा के लिए संकल्प लिये गये. मस्जिद चौक स्थित महिला समाख्या कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा के दौरान संस्था की सचिव पूनम कुमारी […]

मुजफ्फरपुर. दिल्ली में दो वर्ष पूर्व 16 दिसंबर को हुए जघन्य हादसे की शिकार निर्भया की याद में मंगलवार की शाम को महिला समाख्या ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान महिला अस्मिता की रक्षा के लिए संकल्प लिये गये. मस्जिद चौक स्थित महिला समाख्या कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा के दौरान संस्था की सचिव पूनम कुमारी ने कहा कि देश को शर्मसार करने वाली यह तिथि काले अक्षरों में शामिल है.

बाद में संस्था की मुशहरी, कुढ़नी, गायघाट, बंदरा, सकरा, कटरा, औराई, बोचहां आदि प्रखंडों से आयी महिलाओं ने मशाल जुलूस निकाला जो गोशाला रोड, पानी टंकी चौक, हरिसभा चौक होते हुए कल्याणी चौक पहुंचा. फिर यहां से छोटी कल्याणी चौक, अमर सिनेमा रोड, हाथी चौक, चैपमैन हाई स्कूल होते हुए कार्यालय तक जाकर संपन्न हुआ. मशाल जुलूस में बनारसी देवी, विभा देवी, ममता देवी, रेखा देवी, तेतरी देवी, शीला देवी, गीता देवी, कामिनी देवी, सुनैना देवी, सुधा देवी, प्रमीला देवी, किरण देवी, शिखा देवी, विनीता देवी आदि दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें