10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस 26 को

— उपप्रमुख ने बुलायी मत विभाजन को विशेष बैठक साहेगंज. प्रमुख अमलेश कुमार पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उपप्रमुख कन्हैया साह ने बहस व मत विभाजन के लिए 26 दिसंबर को बैठक बुलायी है. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने दी. ज्ञात हो कि पंचायत समिति के 27 सदस्यों में […]

— उपप्रमुख ने बुलायी मत विभाजन को विशेष बैठक साहेगंज. प्रमुख अमलेश कुमार पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उपप्रमुख कन्हैया साह ने बहस व मत विभाजन के लिए 26 दिसंबर को बैठक बुलायी है. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने दी. ज्ञात हो कि पंचायत समिति के 27 सदस्यों में 10 सदस्यों ने देवानंद साह के नेतृत्व में प्रमुख व बीडीओ को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. इधर, प्रमुख ने सदस्यों के सदेह उपस्थित नहीं होने का हवाला देकर प्रमुख ने बैठक बुलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद विक्षुब्ध सदस्यों ने उपप्रमुख व कार्यपालक पदाधिकारी से बैठक बुलाने की मांग की. अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देने वालों में श्री साह के अलावे श्रवण कुमार, मीना देवी, मरछिया देवी, महबूब खातून, रेणू देवी, सनीला देवी, राजकिशोर साह, राजकिशोर कुमार, रामसूरत मांझी शामिल हैं. बीडीओ ने कर्मियों को दी लोक संवेदना की नसीहत ….कंपाइल साहेबगंज. बीडीओ पंकज कुमार ने मंगलवार को किसान भवन में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इसमें बीडीओ ने लोक संवेदना नसीहत देते हुए कार्य संस्कृति में सुधार लाने को कहा. बीडीओ ने जन शिकायतों के निबटारा में लापरवाही बरतने वाले अधिकार व कर्मचारी को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें