16 गिद्दी 4-बिरहोर जाति के लोगगिद्दी (हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड के झुमरी महुआ में रहनेवाले बिरहोर परिवारों के बीच अब तक कंबल का वितरण नहीं किया गया है. ये बिरहोर जमीन पर ही पुआल डाल कर सोते हैं. यहां छह-सात बिरहोर परिवार रहता है. इनके पास कुछ पुराने कंबल हैं, लेकिन वह इस ठंड में पर्याप्त नहीं है. परिवार के दुधमुंहे बच्चों को भी जमीन पर ही सुलाना पड़ता है. शनिचरवा बिरहोर ने कहा कि कंबल की सख्त जरूरत है, लेकिन कोई देगा तभी न ओढ़ेंगे. डाड़ी प्रखंड के जीपीएस आशीष कुमार पांडा ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के कारण गरीबों के बीच कंबल का वितरण नहीं हो रहा है. 23 दिसंबर के बाद कंबल का वितरण किया जायेगा. वहीं गिद्दी क पंचायत के मुखिया अरुण कुमार सिंह ने बीडीओ से अविलंब गरीबों के बीच कंबल वितरण कराने की मांग की है. इसके लिए मुखिया ने बीडीओ को पत्र भेजा है.सरकारी सुविधा के नाम पर मिलता है सिर्फ अनाजसरकारी सुविधा के नाम पर कुछ बिरहोरों को प्रतिमाह 35 किलो अनाज मिलता है. पर राजा व कार्तिक बिरहोर को यह अनाज भी नहीं मिलता. दोनों ने कई बार प्रखंड के पदाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन बात नहीं बनी. वर्षों पहले इन बिरहोर परिवारों को आवास आवंटन किया गया था. लेकिन मरम्मत के अभाव में आवास जर्जर हो गये हैं. बरसात के दिन में सिर छिपाना भी मुश्किल होता है. आवास के नजदीक ही एक चापाकल है, लेकिन उसका पानी पीने योग्य नहीं है. बिरहोर मजबूरीवश इसका पानी पीते हैं. झुमरी महुआ में शनिचरवा बिरहोर, काजू बिरहोर, चैता बिरहोर, राथो बिरहोर, राजा बिरहोर व कार्तिक बिरहोर का परिवार रहता है. ये लोग प्लास्टिक की रस्सी बना कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं.
BREAKING NEWS
कंबल के इंतजार में हैं बिरहोर परिवार
16 गिद्दी 4-बिरहोर जाति के लोगगिद्दी (हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड के झुमरी महुआ में रहनेवाले बिरहोर परिवारों के बीच अब तक कंबल का वितरण नहीं किया गया है. ये बिरहोर जमीन पर ही पुआल डाल कर सोते हैं. यहां छह-सात बिरहोर परिवार रहता है. इनके पास कुछ पुराने कंबल हैं, लेकिन वह इस ठंड में पर्याप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement