गोपालगंज. शहर के शंभु मैरेज हॉल में इस बार 18 दिसंबर को भोजपुरी के महानायक भिखारी ठाकुर की जयंती मनायी जायेगी. इसमें भिखारी ठाकुर द्वारा रचित नाटक गोबर घिचोर का मंचन प्रमुख कलाकार गौरी मुकुल उर्फ तत्पी वर्मा (बैकुंठपुर की बीडीओ) के निर्देशन में इप्टा सीवान की टीम द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा.
साहित्य अनुरागी मंच की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए गायन प्रस्तुत किया जायेगा. व्याख्याता गोरखनाथ यादव गूंजन ने बताया कि दिन के 12.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा. शाम में अखिल भारतीय भोजपुरी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह करेंगे.