11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी कमान में मना विजय दिवस, शहीदों को श्रद्धांजलि

कोलकाता. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर मिली जीत की याद में मंगलवार को फोर्ट विलियम स्थित सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय में धूमधाम से विजय दिवस मनाया गया. इस जीत के बाद ही दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश नामक एक नये देश का वजूद आया था. इस अवसर पर बांग्लादेशी मुक्ति योद्धा के […]

कोलकाता. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर मिली जीत की याद में मंगलवार को फोर्ट विलियम स्थित सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय में धूमधाम से विजय दिवस मनाया गया. इस जीत के बाद ही दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश नामक एक नये देश का वजूद आया था. इस अवसर पर बांग्लादेशी मुक्ति योद्धा के साथ भारतीय सेना के वर्तमान व पूर्व अधिकारियों के साथ-साथ पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय ने विजय स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यूं तो पाकिस्तान पर जीत की 43वीं वर्षगांठ देश भर में मनायी गयी, लेकिन सेना की पूर्वी कमान में नजारा कुछ और ही था, जहां मुक्ति योद्धाओं एवं भारतीय सेना के पूर्व अधिकारियों ने एक ही मंच पर आकर ऐतिहासिक क्षण को याद किया. पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल शंकर राय चौधरी, पूर्वी नौसेना कमान के एफओसी-इन-सी वाइस एडमिरल सतीश सोनी, चीफ ऑफ स्टाफ हेडक्वार्टर पूर्वी कमान लेफ्टिनेंट जनरल जीएस चीमा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग बंगाल एरिया लेफ्टिनेंट जनरल रमन धवन, पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एडवांस हेडक्वार्टर एयर वाइस मार्शल एचजे वालिया एवं बड़ी संख्या में तीनों सेनाओं के अधिकारियों व सैनिकों ने विजय स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर देश के नाम पर शहीद हुए सैनिकों को याद किया. बांग्लादेश के सामाजिक कल्याण मंत्री सैयद मोहसीन अली एवं बांग्लादेशी सेना के कई वर्तमान व पूर्व अधिकारियों ने भी इस वर्ष विजय दिवस समारोह में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें