19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में 2.33 करोड़ रुपये का आवंटन

संदर्भ : राशि के अभाव में कई विद्यालयों में एमडीएम बंदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराशि नहीं होने के कारण जिले के अनेक विद्यालयों में पिछले कई दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. इसे शुरू करने के लिए विभागीय स्तर से मंगलवार को विद्यालयों को राशि का आवंटन किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह […]

संदर्भ : राशि के अभाव में कई विद्यालयों में एमडीएम बंदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराशि नहीं होने के कारण जिले के अनेक विद्यालयों में पिछले कई दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. इसे शुरू करने के लिए विभागीय स्तर से मंगलवार को विद्यालयों को राशि का आवंटन किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि राज्य से राशि प्राप्त हो गयी है, जिसके बाद जिले के 2,033 विद्यालयों के बीच 2.33 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसके साथ ही इस्कॉन के सेंट्रल किचन को भी 50 लाख रुपये आवंटित किये जा रहे हैं. पिछले दिनों क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक रजनीकांत वर्मा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित विद्यालयों का दौरा किया था. उस दौरान मध्याह्न भोजन बंद पाये जाने के बाद उन्होंने डीएसइ को विशेष दूत भेज कर मध्याह्न भोजन के लिए आवंटन प्राप्त करने का निर्देश दिया था.रसोइया को मिलेगा दो माह का मानदेय: दूसरी ओर, जिले विद्यालयों में कार्यरत रसोइया के मानदेय भुगतान के लिए भी राशि आवंटित की गयी है. डीएसइ श्री सिंह ने बताया कि रसोइया के मानदेय मद में 70 लाख 40 हजार रुपये का आवंटन किया जा रहा है. इस राशि के दो माह मार्च व जून का मानदेय भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें