औरंगाबाद (ग्रामीण) सरपंच व पंच के साथ राज्य सरकार अन्याय कर रही है. बार-बार सरकारी घोषणाओं के बावजूद सरपंच प्रतिनिधियों को उसका लाभ नहीं मिल पाया. यही कारण है कि सरपंच व पंच अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार द्वारा उनके समस्याओं का समाधान नहीं किये जाने के बाद सरपंच व पंच प्रतिनिधियों ने हल्ला बोलने का निर्णय लिया है. 23 दिसंबर को पंच-सरपंच गांधी मैदान पटना में एकत्रित होंगे और फिर बुलंद नारों के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे. मंगलवार को जिला सरपंच संघ की बैठक पंचायती राज विभाग के मेंबर कोर कमेटी सदस्य सह जिलाध्यक्ष शृंगारी देवी की अध्यक्षता में एक बैठक अनुग्रह स्मारक के प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक में ग्राम कचहरी के सरपंचों व पंचों का प्रशिक्षण, बीमा की सुविधा, विधायकों की तरह वेतन भत्ता, न्याय प्रतिनिधियों का परिचय पत्र, न्याय मित्रों की बहाली, सरपंचों को पेंशन व सरकार द्वारा घोषित आठ नियमावलियों का गठन पर गंभीरता से चर्चा हुई. इन सभी मुद्दों पर सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी पर चिंता जतायी गयी. पुलिस महानिदेशक के आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं होने पर भी सरपंचों ने रोष प्रकट किया. संघ के संरक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के विरुद्ध सरपंच व पंच बिगुल फूंक ेंगे. अब, जब तक समस्याओं का अंत नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
23 को विधानसभा का घेराव करेगी सरपंच संघ बैठक में कई मांगों पर हुई चर्चा (फोटो नंबर-16) परिचय-बैठक करते सरपंच संघ
औरंगाबाद (ग्रामीण) सरपंच व पंच के साथ राज्य सरकार अन्याय कर रही है. बार-बार सरकारी घोषणाओं के बावजूद सरपंच प्रतिनिधियों को उसका लाभ नहीं मिल पाया. यही कारण है कि सरपंच व पंच अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार द्वारा उनके समस्याओं का समाधान नहीं किये जाने के बाद सरपंच व पंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement