10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को बंधक बना किया हंगामा

फोटो नंबर-27 सड़क जाम किये ग्रामीण. नानपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय, नानपुर उर्दू बालक के छात्रों व उनके अभिभावकों ने मंगलवार को हंगामा किया. बच्चों ने शिक्षकों का कार्यालय में बंधक बना कर रखा. बाद में नानपुर-जानीपुर मुख्य पथ को विद्यालय के समीप बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया गया. जाम स्थल पर मुखिया मो […]

फोटो नंबर-27 सड़क जाम किये ग्रामीण. नानपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय, नानपुर उर्दू बालक के छात्रों व उनके अभिभावकों ने मंगलवार को हंगामा किया. बच्चों ने शिक्षकों का कार्यालय में बंधक बना कर रखा. बाद में नानपुर-जानीपुर मुख्य पथ को विद्यालय के समीप बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया गया. जाम स्थल पर मुखिया मो नजरे आलम मौजूद थे. — प्रधान के खिलाफ नारेबाजी बच्चों ने प्रधान शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पर बीडीओ संदीप सौरभ पहुंच सबों को शांत किये. मौके पर रोजीदा खातून व उप मुखिया मो शकील समेत अन्य ने बीडीओ को बताया कि नामांकित 800 में से मात्र 239 बच्चों के लिए पोशाक राशि आयी है. प्रधान शिक्षक पोशाक राशि दिये बगैर पंजी पर हस्ताक्षर करा लिये हैं. बताया कि प्रधान कम बच्चों का रिपोर्ट भेजते हैं. — प्रधान शिक्षक की दलील बीडीओ ने उपस्थिति पंजी की जांच की तो करीब 500 छात्र मौजूद मिले. प्रधान शिक्षक मो नसीमुद्दीन ने बीडीओ को बताया कि एक मार्च से 30 सितंबर के बीच की उपस्थिति के आधार पर जिला को डिमांड भेजा गया था. 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वालों बच्चों की रिपोर्ट भेजी गयी थी. अक्सर स्कूल में ऐसा होता है कि राशि आने पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ जाती है. — मामले की होगी जांच बीडीओ ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विजय पासवान को बच्चों की उपस्थिति पंजी जब्त कर जांच करने का आदेश दिया. कहा कि इसमें प्रधान शिक्षक दोषी पाये गये तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर शौकत अली वारसी, राहत अली, मो अबुबकर व गुड्डू समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें