12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन मैच में कांधपाकड़ विजयी

असांव . गहिलापुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में डॉ भीमराव क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ हीरालाल राम ने फीता काट कर किया़ 16 ओवरों का पहला मैच बरवा बनाम कांधपाकड के बीच खेला गया़ टॉस जीत कर कांधपाकड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाये. जवाब में बरवा की टीम 16 […]

असांव . गहिलापुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में डॉ भीमराव क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ हीरालाल राम ने फीता काट कर किया़ 16 ओवरों का पहला मैच बरवा बनाम कांधपाकड के बीच खेला गया़ टॉस जीत कर कांधपाकड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाये. जवाब में बरवा की टीम 16 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना पायी. इस तरह कांधपाकड़ विजयी हुआ. मौके पर दीनानाथ राम, सरपंच रामविलास यादव, आलमगीर अंसारी, सोनू कुमार राम, नंदलाल राम, शैलेश राम, मन्नु कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे़भाड़ा को लेकर झंझटअसांव . पेट्रोल-डीजल के मूल्य लगातार घटने के बावजूद किराया नहीं घटने से वाहनचालकों व यात्रियों में आये दिन झड़प होती रहती है. असांव बाजार से प्रतिदिन सीवान, आंदर, दरौली, गुठनी आने-जानेवाले यात्रियों का कहना है कि पिछले छह माह में डीजल की दर में लगातार कमी हो रही है फिर भी सवारी गाडि़यों का किराया जस-का-तस है. इसको लेकर वाहनचालकों व यात्रियों में हर दिन बहस होती रहती है. लोगों ने प्रशासन से भाड़ा निर्धारित करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें