Advertisement
योजनाओं को प्राथमिकता दें
सिमडेगा : उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में सिमडेगा समाहरणालय के सभाकक्ष में मनरेगा सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त श्री लकड़ा ने अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए मनरेगा में कार्यों की योजना सूत्रण एवं श्रम बजट विरूपण का कार्य त्वरित गति से पूरा किया जाये. इस कार्य में […]
सिमडेगा : उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में सिमडेगा समाहरणालय के सभाकक्ष में मनरेगा सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त श्री लकड़ा ने अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए मनरेगा में कार्यों की योजना सूत्रण एवं श्रम बजट विरूपण का कार्य त्वरित गति से पूरा किया जाये.
इस कार्य में विभिन्न विभागों तथा पशुपालन, मत्स्य, शिक्षा, सिंचाई आदि के विशेषणों की सहायता लेकर जनोपयोगी योजनाओं का चयन किया जाये. साथ ही लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए जो योजनायें उपयोगी हो, उसे ही प्राथमिकता सूची में शामिल करें. श्री लकड़ा ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्रखंड स्तर पर विशेष कर तकनीकी सदस्यों के साथ अभिशरण समिति की बैठक आयोजित की जाये. क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से लाह उत्पादन के लिए उपयुक्त है.
अत: सेमियलता जैसे पौधे का रोपण कार्य भी योजनाओं में प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाये. कुक्कुट पालन और सूकर पालन जैसी योजनाओं को भी योजना सूची में शामिल करने का निर्देश श्री लकड़ा ने दिया.
इस बैठक में डीएफओ विजय कुमार, डीडीसी अंजनेयुलू दोड्डे, एसी नागेंद्र सिन्हा, जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक, आइटीडीए डायरेक्टर राम सागर, एसडीओ दिलेश्वर महतो, पीएमआरडी रिकी शालिमा खाखा, सिलबेस्टर टोप्पो, बीडीओ बंधन लौंग, सुलेमान मुंडू, हरि उरांव, नागेंद्र तिवारी, संतोष गर्ग, मनीष कुमार, जोहन टुडू के अलावे अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement