Advertisement
ढ़ाई करोड़ से बने केनोपी ट्रेल व भवन जजर्र
हजारीबाग : हजारीबाग मुख्यालय से 10 किमी दूर एनएच-33 के किनारे डेमोटांड स्थित कृषि प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र है. यह केंद्र 150 एकड़ में फैला है. इसे चार भागों में बांटा गया है. इनमें सामान्य अनुसंधान, कृषि पर्यटन केंद्र,औषधीय प्रक्षेत्र और जंगल है. रोज गार्डन खाली पड़ा है. इस केंद्र में कृषि पर्यटन केंद्र भी स्थित […]
हजारीबाग : हजारीबाग मुख्यालय से 10 किमी दूर एनएच-33 के किनारे डेमोटांड स्थित कृषि प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र है. यह केंद्र 150 एकड़ में फैला है.
इसे चार भागों में बांटा गया है. इनमें सामान्य अनुसंधान, कृषि पर्यटन केंद्र,औषधीय प्रक्षेत्र और जंगल है. रोज गार्डन खाली पड़ा है. इस केंद्र में कृषि पर्यटन केंद्र भी स्थित है. पर्यटन केंद्र के जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने अपनी संस्था जैसमीन को 1.75 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया. कृषि पर्यटन केंद्र में वित्तीय वर्ष 2014-15 में जीर्णोद्धार का कोई काम नहीं हुआ है.
वर्ष 2006-07 और 2007-08 में 2.50 करोड़ की लागत से बना केनोपी ट्रेल और इंफार्मेशन बिल्डिंग की हालत जजर्र है.कृषि पर्यटन केंद्र में एक किमी से अधिक लंबी और भूमि से 20 मीटर की ऊंचाई केनोपी ट्रेल बनाया गया. यह योजना 2008 में पूरा हो गया. छह वर्ष बाद भी केनोपी ट्रेल, इंफॉर्मेशन बिल्डिंग, बिरसा सहित 10 प्रतिमाएं एवं केंद्र के अंदर बने पांच हट (झोपड़ी) जिसका उदघाटन तक नहीं हो पाया. वर्तमान समय में कृषि पर्यटन केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement