21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 500 रुपये वाली बात नहीं, कांटी में आठ देसी बम की सूचना, तीन जब्त

कांटी (मुजफ्फरपुर): ढ़ेमहा पंचायत के रतनपुरा गांव स्थित नहर के बायें छोर पर आठ बम रखे देखे गये. इसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. पहले गांव के मुखिया को सूचना दी गयी, जिन्होंने कांटी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने […]

कांटी (मुजफ्फरपुर): ढ़ेमहा पंचायत के रतनपुरा गांव स्थित नहर के बायें छोर पर आठ बम रखे देखे गये. इसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. पहले गांव के मुखिया को सूचना दी गयी, जिन्होंने कांटी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने तीन बम बरामद किये और उन्हें निष्क्रिय कर दिया, लेकिन झाड़ी में रखे पांच बमों को पुलिस बरामद नहीं कर पायी. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस झाड़ी की ओर नहीं गयी. वहीं, पंचायत के मुखिया नंदकिशोर सिंह ने कहा, मौके पर आठ जिंदा बम हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ तीन बम होने की बात कह रही है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर शाम में ढ़ेमहा पंचायत के मुखिया नंद किशोर सिंह को एक ग्रामीण ने फोन किया. उसने नहर के पास आठ बम होने की बात बतायी. इसके बाद मुखिया श्री सिंह ने थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी, लेकिन कांटी थाना पुलिस मौके पर दो घंटे लेट पहुंची और बम की खोजबीन करने लगी. इस दौरान पुलिस को नहर के पास से तीन जिंदा बम मिला. मशक्कत के बाद तीनों बम को पुलिस ने पानी में डालकर निष्क्रिय किया.

इधर, मुखिया श्री सिंह का कहना है कि नहर के पास आठ जिंदा बम था. तीन सड़क किनारे व पांच झाड़ी में रखा गया था. सभी बमों के बारे में पुलिस को बताया गया. लेकिन, पुलिस सिर्फ तीन ही बम को जब्त कर सकी. बाकी बचे पांच बम झाड़ी में ही छोड़ कर लौट गयी.

बरामद बम देसी है, जिन्हें किस व्यक्ति ने वहां रखा, इसके बारे में पता नहीं चल सका. वहीं, बम बरामद होने की घटना के बाद रतनपुरा गांव व उसके आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. सभी किसी अनहोनी होने की बात करने लगे. ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात में थाना क्षेत्र के मणिका नरोत्तम में डकैती हुई व सोमवार की देर शाम नहर के पास से बम बरामद होना, यह कांटी थाना क्षेत्र में पुलिस की विफलता को साबित करता है.

वहीं, ग्रामीणों के बीच इस बात की चर्चा है कि कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन इसकी सूचना ग्रामीणों को लग गयी. इसके बाद वो मौके पर बम छोड़ कर फरार हो गये. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गयी है.

रतनपुरा नहर के पास से तीन लावारिस बम मिले हैं. उसे निष्क्रिय कर दिया गया है. आठ बम होने की बात गलत है. अगर ऐसा है, तो मंगलवार की सुबह झाड़ी में खोजबीन की जायेगी. नंदकिशोर, थानाध्यक्ष, कांटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें