सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के चंपासारी अंचल के नर्मदा बागान स्थित श्रीगुरु विद्यामंदिर के नजदीक आज दोपहर में भीषण आग लगने से दो दुकान खाक हो गया. अन्य एक दुकान में आंशिक क्षति हुई है.
सूचना पाते ही सिलीगुड़ीअग्निशमन केंद्र से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया. इस दौरान प्रधान नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया और दमकल विभाग की भरपूर मदद की.
खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दमकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अग्निकांड में पंकज कुमार राम का जूते का दुकान एवं विप्लब घोष का मोबाइल दुकान जल कर नष्ट हो गया. वहीं एक टेलर के दुकान में भी आंशिक क्षति हुई है. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.