17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर से चालू हो घरेलू उड़ान

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर को पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए मुंगेर बनाओ आंदोलन के बैनर तले सोमवार को नवटोलिया में बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता डीजे कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. सुनील कुमार सिन्हा ने की. जबकि संचालन संस्था के संयोजक पंकज यादव ने किया. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश […]

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर को पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए मुंगेर बनाओ आंदोलन के बैनर तले सोमवार को नवटोलिया में बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता डीजे कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. सुनील कुमार सिन्हा ने की. जबकि संचालन संस्था के संयोजक पंकज यादव ने किया. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि मुंगेर का ऐतिहासिक एवं पौराणिक पृष्ठभूमि काफी समृद्ध है. अंतरराष्ट्रीय महत्व के योगाश्रम तथा बहुराष्ट्रीय कंपनी आइटीसी, एशिया प्रसिद्ध रेल कारखाना के बावजूद पूर्णिया, भागलपुर की तरह घरेलू उड़ानों के लिए मुंगेर को स्वीकृति नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि विमानपत्तन प्राधिकरण ने मुंगेर हवाई अड्डा को सुरक्षित और उपयुक्त माना है. चैंबर के पूर्व सचिव सरदार महेंद्र सिंह ने गुरु नानक एवं गुरु तेग बहादुर के मुंगेर से जुड़े स्मृतियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यदि सरकार और जनता मिल कर पहल करे तो सिख धर्मावलंबियों की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र मुंगेर बन सकता है. शिक्षक नेता विभाष चंद्र यादव ने सीताकुंड, सीताचरण, भीमबांध, चंडिका स्थान, ऋषिकुंड, पीर पहाड़ सहित अन्य स्थानों के उन्नयन की मांग उठायी. अतिक्रमण के खिलाफ जनहित में जल्द ही एक याचिका दायर किया जायेगा. मौके पर अधिवक्ता साकेत चंद समैयार, हरी ओम मंडल, तुमुल तरण, रीना सिन्हा, मणि शंकर भोलू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें