कोलकाता. वरिष्ठ पत्रकार व लेखक अशोक सेकसरिया की याद में उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा स्थित श्री मानधारी हाई स्कूल में सांस्कृतिक संगठन सूत्रधार की ओर से स्मृति सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में वक्ताओं ने अशोक सेकसरिया से जुड़ी अपनी यादों को तरोताजा किया. वक्ताओं का कहना था कि पत्रकारों के पत्रकार व लेखकों के लेखक अशोक सेकसरिया के करीब आनेवाला हर कोई उनका ही हो जाता था. वक्ताओं ने उनके साथ हुई छोटी-बड़ी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दिवंगत सेकसरिया मौके-बेमौके हर किसी की मदद करते थे. वह हर समय गरीब व पिछड़े लोगों की मदद के तत्पर रहते थे और उनको आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करतेे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने साथ डॉ रमेश चंद्र सिंह, किशन पटनायक, दिनेश दासगुप्ता, योगेंद्र पाल सिंह, राम अवतार उमराव, प्रयाग शुक्ल और विशिष्ट लोगों को आगे बढ़ाया और कांचरापाड़ा से लेकर नैहाटी, गौरीपुर व इच्छापुर में विभिन्न विचार गोष्ठियों का आयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में छात्र व युवक-युवती हिस्सा लेते थे. इस स्मृति सभा की अध्यक्षता वकील रामजीत राम ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन भोला प्रसाद सिंह ने किया. इस मौके पर कोलकाता से हरिराम चौबे, बालेश्वर राय व सुरेश शौ के साथ-साथ पत्रकार गंगा प्रसाद, संजय भारती, बद्री नारायण सिंह, सुशील कांति, राजेश सिंह, नीलम कुमारी, नग नारायण सिंह, मानिक चंद प्रसाद, अवधूत भारती, सुशील शर्मा, यदु नंदन प्रसाद, पिंकी कांति, सपना शर्मा, ज्योति शर्मा, बबीता कुमारी, कविता साव समेत काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
याद किये गये अशोक सेकसरिया
कोलकाता. वरिष्ठ पत्रकार व लेखक अशोक सेकसरिया की याद में उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा स्थित श्री मानधारी हाई स्कूल में सांस्कृतिक संगठन सूत्रधार की ओर से स्मृति सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में वक्ताओं ने अशोक सेकसरिया से जुड़ी अपनी यादों को तरोताजा किया. वक्ताओं का कहना था कि पत्रकारों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement