पुपरी : ’74 के लोग’ एवं नागरिक मंच, पुपरी की संयुक्त बैठक स्थानीय पंचमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में 74 आंदोलन के आंदोलनकारी पुरूषोत्तम कुमार बुबना की अध्यक्षता में हुई. समाजवादी नेता भाई रघुनाथ प्रसाद ने बैठक का विषय रखा. वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजों ने 200 वर्षों में एक लाख करोड़ लूटा, जबकि स्वतंत्र भारत के कर्मियों ने महज 65 वर्षों में हीं 280 करोड़ लूट लिया है. — रिश्वत में 900 करोड़ वक्ताओं ने कहा कि देश के 83 करोड़ लोग मात्र 20 रुपये पर प्रतिदिन जीवन यापन कर रहे हैं तो दूसरी ओर सरकारी सेवक विभिन्न योजनाओं के तहत हर वर्ष 900 करोड़ रुपये घूस में वसूल रहे हैं. यह गंभीर चिंता का विषय है. हर योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है. — मांगे घूस तो मारो घुसा आजादी से लेकर अब तक देश में करीब तीन लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं तो हजारों किसान खेती छोड़ कर पलायन करने को विवश हो गया. बैठक में 25 दिसंबर को नगर के कर्पूरी चौक पर ‘मागें घूस तो मारो घुसा’ कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. आम जतना से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी. मौके पर भाई रामचंद्र सिंह, सुरेश मिश्र, सुनील सागर, दिनेश भारती, राजेंद्र मिश्र, देवेंद्र मिश्र, ननटुन मुखिया, चक्रधारी प्रसाद कसेरा व राजकुमार जोशी समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
देश के कर्मियों ने 280 लाख करोड़ लूटा
पुपरी : ’74 के लोग’ एवं नागरिक मंच, पुपरी की संयुक्त बैठक स्थानीय पंचमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में 74 आंदोलन के आंदोलनकारी पुरूषोत्तम कुमार बुबना की अध्यक्षता में हुई. समाजवादी नेता भाई रघुनाथ प्रसाद ने बैठक का विषय रखा. वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजों ने 200 वर्षों में एक लाख करोड़ लूटा, जबकि स्वतंत्र भारत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement