मुंबई : शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद दोपहर दो बजे के बाद बाजार थोड़ा संभला और कारोबार बंद होते- होते शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखी गयी.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 31.12 अंक घटकर 27,319.56 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.50 अंक गिरकर 8,219.60 अंक पर बंद हुआ. बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में मामूली खरीदारी से बाजार थोड़ा रिकवर हुआ है. लेकिन आईटी, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों ने बाजार में दबाव बनाये रखा. दूसरी तरफ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली कमजोरी भी बाजार पर हावी रही. यूरोपीय बाजारों की बात करें तो ब्रिटेन का एफटीएसई इंडेक्स में भी बढ़त देखी गयी वहीं फ्रांस के सीएसी 40 इंडेक्स में 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.