– कोलकाता जाने वाले विमान रद्द होने से 115 यात्रियों ने रद्द करायी टिकट- कुहासे की वजह से कोलकाता से नहीं आ पायी थी जेट एयरवेज की विमानसंवाददाता, पटनाठंड का असर पटना से उड़ान भरने वाले विमानों पर दिखने लगा है. रविवार को कुहासा के कारण जेट एयरवेज की सुबह में कोलकाता-पटना के बीच उड़ान भरने वाली विमान सेवा रद्द रही. इसकी वजह से सुबह 7.30 बजे उड़ कर पटना एयरपोर्ट पहुंचने वाली एन डब्लू 2684 नहीं आयी. इसके नहीं पहुंचने पर पटना से 9.30 बजे उड़ कर 10.55 बजे कोलकाता पहुंचने वाली एन डब्लू 2685 को भी रद्द कर दिया गया. पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले कई विमान घंटों लेट रहे. एयर इंडिया का सेवा ए आई 410 दिल्ली विमान भी दो घंटे लेट पटना आया और शाम ढ़ाई घंटे लेट दिल्ली के लिए उड़ा. कोलकाता नहीं जा सके 115 यात्री जेट एयरवेज की विमान संख्या एनडब्ल्यू 2685 और 2684 रद्द होने से कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी. जेट अधिकारियों ने अधिकतर यात्रियों को शाम की सेवा से कोलकाता भेजा. वहीं, इंडिगो का विमान चार घंटे लेट से आया. विमान अधिकारियों का कहना है कि विमान रद्द होने और विलंब से आने की सूचना यात्रियों को पहले ही दे दी गयी थी. उधर, दिल्ली से आने वाला विमान भी विलंब से पटना आया.
कुहासा का असर, जेट का विमान हुआ रद्द
– कोलकाता जाने वाले विमान रद्द होने से 115 यात्रियों ने रद्द करायी टिकट- कुहासे की वजह से कोलकाता से नहीं आ पायी थी जेट एयरवेज की विमानसंवाददाता, पटनाठंड का असर पटना से उड़ान भरने वाले विमानों पर दिखने लगा है. रविवार को कुहासा के कारण जेट एयरवेज की सुबह में कोलकाता-पटना के बीच उड़ान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement