चालू वर्ष में हाइकोर्ट की कार्रवाई का शिकार होनेवाले तीसरे न्यायिक पदाधिकारी पूर्व में एक पदाधिकारी हो चुके हैं बरखास्त, तो दूसरे निलंबित संवाददाता, छपरा (सदर)छपरा व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम लालता प्रसाद को पटना उच्च न्यायालय द्वारा निलंबित कर दिया गया. इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के द्वारा भेजा गया फैक्स संदेश जिला जज के कार्यालय में प्राप्त हो चुका है. निलंबित एसडीजेएम के विरुद्ध गत दिनों ड्यूटी के दौरान अनियमितता को लेकर जांच चल रही थी. मालूम हो कि इसके पूर्व भी न्यायालय की जांच प्रक्रिया के दौरान अपने कर्तव्यों में अनियमितता बरतनेवाले दो न्यायिक पदाधिकारी को हाइकोर्ट की कार्रवाई का शिकार होना पड़ा है, जिसमें छपरा व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी अंचल द्विवेदी को पटना उच्च न्यायालय द्वारा जहां सेवा से बरखास्त कर दिया गया था, वहीं सोनपुर रेलवे मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह को भी यात्री टिकट चेकिंग के बाद जुर्माना लगाने के आरोप में पटना उच्च न्यायालय ने तीन माह पूर्व ही निलंबित किया है.
छपरा कोर्ट के एसडीजेएम निलंबित
चालू वर्ष में हाइकोर्ट की कार्रवाई का शिकार होनेवाले तीसरे न्यायिक पदाधिकारी पूर्व में एक पदाधिकारी हो चुके हैं बरखास्त, तो दूसरे निलंबित संवाददाता, छपरा (सदर)छपरा व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम लालता प्रसाद को पटना उच्च न्यायालय द्वारा निलंबित कर दिया गया. इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के द्वारा भेजा गया फैक्स संदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement