लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एंग्लो इंडियन समुदाय की ओर से क्रिसमस से पहले ही इसकी खुशियां लोगों के बीच बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है. टैगोर एकेडमी के बाद रविवार को गोलमुरी चर्च में समाज के लोगों के बीच सीनियर सिटीजन डे का आयोजन किया गया. इसमें समुदाय के 48 बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मानगो चर्च के पादरी रिचर्ड सिंटो उपस्थित थे. सभी को दिये गये गिफ्टमुख्य अतिथि ने विश्व शांति की कामना की. सबसे पहले प्रेयर हुआ. इसके बाद सभी के बीच क्रिसमस की खुशियां बांटी गयीं. इस दौरान एंग्लो इंडियन एसोसिएशन की अध्यक्ष मैरियन एक्का ने कहा कि एसोसिएशन में फिलहाल ऐसे 64 लोग हैं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो चुकी है. इस दिन का इंतजार वे साल भर करते हैं. इस बात पर भी चर्चा की गयी कि ऐसे आयोजन को साल में एक बार की बजाय दो बार किया जाये. कार्यक्रम के दौरान एंग्लो इंडियन एसोसिएशन से जुड़े बुजुर्गों ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी सरकारी स्तर पर पहल करें कि उन्हें सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम का लाभ मिल सके. मौके पर सभी ने पार्टी की और सभी को गिफ्ट भी दिये गये.
Advertisement
स्गल : एंग्लो इंडियन ने मनाया सीनियर सिटीजन डे
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एंग्लो इंडियन समुदाय की ओर से क्रिसमस से पहले ही इसकी खुशियां लोगों के बीच बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है. टैगोर एकेडमी के बाद रविवार को गोलमुरी चर्च में समाज के लोगों के बीच सीनियर सिटीजन डे का आयोजन किया गया. इसमें समुदाय के 48 बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement