17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार दूसरे दिन निराश हुए क्रिकेटप्रेमी

फोटो : 15 मैदान में अभ्यास करती महिला क्रिकेट खिलाड़ी नहीं पहुंची दो विवि की टीम लनामिवि व पटना विवि को मिला वॉक ओवर पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि महिला क्रिकेट प्रतियोगितादरभंगा. ललित नारायण मिथिला विवि के प्रांगण में चल रही पूर्वी क्षेत्र महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दर्शकों को निराशा हाथ लगी. लगातार दूसरे […]

फोटो : 15 मैदान में अभ्यास करती महिला क्रिकेट खिलाड़ी नहीं पहुंची दो विवि की टीम लनामिवि व पटना विवि को मिला वॉक ओवर पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि महिला क्रिकेट प्रतियोगितादरभंगा. ललित नारायण मिथिला विवि के प्रांगण में चल रही पूर्वी क्षेत्र महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दर्शकों को निराशा हाथ लगी. लगातार दूसरे दिन दो विश्वविद्यालय के टीम के नहीं पहुंचने के कारण मैच नहीं हो सका. आयोजकों ने रविवार को भी फैंसी मैच का आयोजन किया. काशी विद्यापीठ विवि व सरगुजा विवि की टीम के नहीं आने के कारण पटना विवि तथा लनामिवि को वॉकओवर मिल गया. दोनों टीम अगले चक्र में प्रवेश कर गयी. फैंसी मैच में लनामिवि ने दिखाया दमफैंसी मैच में लनामिवि की टीम ने पटना विवि को रोमांचक मैच में 22 रनों से हराया. टॉस जीतकर पटना विवि की कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मिथिला विवि ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 122 रन बनाये. गंगा ने शानदार 30 तथा सविता ने 16 रनों का योगदान दिया. पटना विवि की अश्कामिनी ने चार ओवरों में 14 रन देकर दो विकेट लिया. जवाब में खेलते हुए पटना विवि की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी. सिंधु ने 26 रन बनाये. लनामिवि की गंंेदबाज पूजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो ओवरों में 2 रन देकर दो विकेट लिया. आज के मुकाबलेसोमवार को पुत्र एक में रांची विवि बनाम दीनदयाल उपाध्याय विवि तथा पुल बी में त्रिपुरा विवि बनाम बेहरामपुर विवि का मैच खेला जायेगा. रविवार की संध्या तक रांची विवि तथा त्रिपुरा विवि की टीम नहीं पहुंच पाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें