14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊपरघाट में पड़े 22,749 वोट

शिशुआ व वंशी में 80 फीसदी मतदानबेरमो फोटो जेपीजी 14-18 शिशुआ गांव पहली बार बनाया गया मतदान केंद्र. 14-19 माओवादियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर. ऊपरघाट. डुमरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के उपरघाट स्थित नक्सल प्रभावित नौ पंचायतों के कुल 36 बूथों में इस बार रिकॉर्ड मतदान हुए. यहां पांच कलस्टर बनाये गये थे. […]

शिशुआ व वंशी में 80 फीसदी मतदानबेरमो फोटो जेपीजी 14-18 शिशुआ गांव पहली बार बनाया गया मतदान केंद्र. 14-19 माओवादियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर. ऊपरघाट. डुमरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के उपरघाट स्थित नक्सल प्रभावित नौ पंचायतों के कुल 36 बूथों में इस बार रिकॉर्ड मतदान हुए. यहां पांच कलस्टर बनाये गये थे. मतदान की पूर्व संध्या शनिवार की रात माओवादियों ने कई जगह वोट बहिष्कार के पोस्टर लगा कर दहशत फैलाने का काम किया. इसके बावजूद मतदाताओं ने जम कर मतदान किया. ऊपरघाट मे 74 प्रतिशत मतदान हुआ. शिशुवा व वंशी में पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया था. यहां के मतदाताओं ने उत्साहित होकर 80 प्रतिशत मतदान किया. ऊपरघाट के कुल 30,790 मतदाताओं में 22,749 अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां वोटिंग शांतिपूर्ण हुई.ऊपरघाट के बूथों पर पड़े वोट बूथ संख्या 173 में 437 वोट, 174 में 450, 175 में 629, 176 में 729, 177 में 548, 178 में 741, 179 में 688, 180 में 558 मत, 181 में 648 मत, 182 मंे 579 मत, 183 मंे 564 मत, 184 मंे 708 मत, 185 में 968 मत, 186 में 529 मत, 187 में 774 मत, 188 में 602 मत, 189 में 638 मत, 190 में 746 मत, 191 में 527 मत, 192 में 881 मत, 193 में 380 मत, 194 में 417 मत, 195 में 783 मत, 196 में 487 मत, 197 में 409 मत, 198 में 794 मत, 199 में 732 मत, 200 में 759 मत, 201 में 737 मत, 202 में 502 मत, 203 में 553 मत, 204 में 727 मत, 205 में 753 मत, 206 में 425 मत, 207 में 513 मत, 208 में 824 मत पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें