10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहलविस में जनसंपर्क की खबरे, रिपिट खबर फोटो के लिये

संवाददातासाहिबगंज राजमहल विधान सभा झामुमो ने चलाया जनसंपर्क साहिबगंज: झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा ने रविवार को राजमहल सदर, ग्रामीण, तीनपहाड मोड, तीनपहाड, सहित कई गांव में जाकर जनसंपर्क किया.जबकि मुख्य सडक पर रोड शो भी करते हुयें अपने पक्ष में मत देने की अपील लोगो से की. इस अवसर पर झामुमो के कई कार्यकर्ता साथ […]

संवाददातासाहिबगंज राजमहल विधान सभा झामुमो ने चलाया जनसंपर्क साहिबगंज: झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा ने रविवार को राजमहल सदर, ग्रामीण, तीनपहाड मोड, तीनपहाड, सहित कई गांव में जाकर जनसंपर्क किया.जबकि मुख्य सडक पर रोड शो भी करते हुयें अपने पक्ष में मत देने की अपील लोगो से की. इस अवसर पर झामुमो के कई कार्यकर्ता साथ में थें. फोटों नं 14 एसबीजी 23 हैं.कैप्सन: जनसंपर्क करते कृष्णा महतो झाविमो ने चलाया जनसंपर्कसाहिबगंज: झाविमो प्रत्याशी कृष्णा महतो ने राजमहल सदर व ग्रामीण क्षत्र के दर्जनो गांव मे रविवार को जनसपंर्क कर अपने पक्ष में मत देने की अपील की. इस अवसर पर झूलन महतो, कुंदन साह, रवि कुमार, सहित कई कार्यकर्ता साथ मंे थे. फोटों नं 14 एसबीजी 25 हैं.कैप्सन: जनसंपर्क करते अरूण मंडल राजद ने चलाया जनसंपर्कसाहिबगंज: राजद प्रत्याशी अरूण मंडल ने रविवार को सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, गोपालपुर दियारा, बीन टोला, मुकरी दियारा, शोभनपुर भट्ठा, महादेवगंज, किशनप्रसाद, हाजीपुर, सहित कई गांव का दौरा कर अपने पक्ष मे मतदान करेने की अपील की. इस अवसर पर रामइकबाल साह, कुंदन , जगत किशोर यादव, राजेश मंडल, मानव मंडल, ज्योतिन , जलाल , पंकज यादव, देवब्रत सिंह, मुन्ना यादव सहित दर्जनो कार्यकर्ता साथ में थें. निर्दलीय विनोद ने चलाया जनसंपर्कसाहिबगंज:राजमहल विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव ने रविवार को राजमहल, उधवा प्रखंड में जनसंपर्क किया. सपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कसाहिबगंज: सपा प्रत्याशी अरशद नसर ने रविवार को साहिबगंज सदर, व राजमहल,प्रखंड के मुख्य सडक व कई ग्रामीण क्षेत्रो मे जनसंपर्क किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें