19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर की चपेट में पूरा जिला

जनजीवन अस्त-व्यस्तविलंब से चल रही थीं अधिकतर गाडि़यांतसवीर-कुहासे का नजारातसवीर-19बेगूसराय (नगर). संपूर्ण जिला भीषण शीतलहर की चपेट में आ गया है. इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से शाम तक कुहासा छाये रहने और हल्का बूंदाबूंदी होने से ठंड ने अपना उग्र रू प दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार की शाम से लेकर […]

जनजीवन अस्त-व्यस्तविलंब से चल रही थीं अधिकतर गाडि़यांतसवीर-कुहासे का नजारातसवीर-19बेगूसराय (नगर). संपूर्ण जिला भीषण शीतलहर की चपेट में आ गया है. इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से शाम तक कुहासा छाये रहने और हल्का बूंदाबूंदी होने से ठंड ने अपना उग्र रू प दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार की शाम से लेकर रविवार को पूरे दिन आकाश में बादल छाये रहे. दोपहर के बाद कुछ समय के लिए भगवान सूर्य का दर्शन तो हुआ, लेकिन बहुत जल्द ही वे गायब भी हो गये. मौसम की बेरुखी का असर सीधा बाजार के कारोबार पर पड़ रहा है. दुकानों में जहां वीरानगी छायी हुई है, वहीं सड़कों पर भी लोगों की संख्या कम देखी गयी. हालांकि, बाजारों में गरम कपड़े की खरीदारी जोर पकड़ने लगी है. घने कुहासे के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ 28 एवं 31 पर भी गाडि़यां धीरे-घीरे बढ़ती हुई नजर आयीं. इसके अलावा बरौनी-कटिहार रेलखंड पर दर्जनों गाडि़यां काफी विलंब से चलीं. इसके चलते लोगों को आवागमन में भी घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समाचार प्रेषण तक बरौनी-ग्वालियर 11124 डाउन एक्सप्रेस 8 घंटा, 15209-10 अप-डाउन जनसेवा अनिश्िचितकालीन, 12554 वैशाली एक्सप्रेस 4 घंटा, 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस 3 घंटा विलंब से चल रही थीं. वहीं 15028 मौर्य एक्सप्रेस 3 घंटा, 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 4 घंटा, 15610 अवध असम एक्सप्रेस 3 घंटा , आनंद बिहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस पांच घंटा, मिथिला एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस विलंब से चल रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें