आरडी परेड के लिए राज्य से चार छात्राओं का चयन, सभी केयू कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर 26 जनवरी को राजपथ पर होनेवाले गणतंत्र दिवस (आरडी) परेड के लिए राज्य भर से चार छात्राओं का चयन हुआ है. ये चारों छात्राएं कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज की एनएसएस कैडेट हैं. साथ ही राज्य भर से चयनित चार पुरुष कैडेट्स में से एक अर्जुन सुंडी एलबीएसएम कॉलेज का छात्र है. अर्जुन का नाम वेटिंग लिस्ट में है. इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय से दो और विनोबा भावे विश्वविद्यालय से एक कैडेट का चयन हुआ है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ सुनीत कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि आरडी परेड में हमारी छात्राएं पूरे राज्य के प्रतिनिधित्व करेंगी यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है.दो छात्राएं करीम सिटी कॉलेज कीआरडी परेड के लिए चयनित चार महिला कैडेट्स में से दो करीम सिटी कॉलेज की छात्राएं हैं, जबकि एक छात्रा जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर और एक संत अगस्टीन कॉलेज, मनोहरपुर की छात्रा है.————————-चयनित कैडेट्समहिलामनीषा कुमारी : करीम सिटी कॉलेजअनामिका कुमारी : करीम सिटी कॉलेजसुनाती तिरू : जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुरपूजा कुमारी, वेटिंग : संत अगस्टीन कॉलेज, मनोहरपुरपुरुषधनंजय कुमार : विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबागअर्जुन सुंडी, वेटिंग : एलबीएसएम कॉलेज, कोल्हान विश्वविद्यालयअमित कुमार महतो : एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके, रांची विश्वविद्यालयसंतोष लोहरा, वेटिंग : पीपीके कॉलेज, बुंडू, रांची विश्वविद्यालय
BREAKING NEWS
Advertisement
चाईबासा के लिए विवि से जुड़ी खबर
आरडी परेड के लिए राज्य से चार छात्राओं का चयन, सभी केयू कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर 26 जनवरी को राजपथ पर होनेवाले गणतंत्र दिवस (आरडी) परेड के लिए राज्य भर से चार छात्राओं का चयन हुआ है. ये चारों छात्राएं कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज की एनएसएस कैडेट हैं. साथ ही राज्य भर से चयनित चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement