10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाये लियोन

सिडनी : पहले टेस्‍ट मैच में जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन शानदार प्रदर्शन कर मीडिया में छा गये हैं. भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में राष्ट्रीय टीम की जीत के सूत्रधार रहे ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर तारीफ की है और उनकी उपलब्धियों को महान स्पिनर शेन […]

सिडनी : पहले टेस्‍ट मैच में जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन शानदार प्रदर्शन कर मीडिया में छा गये हैं. भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में राष्ट्रीय टीम की जीत के सूत्रधार रहे ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर तारीफ की है और उनकी उपलब्धियों को महान स्पिनर शेन वार्न के समकक्ष आंका है.

लियोन ने भारत की दूसरी पारी में सात जबकि मैच में कुल 12 विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा. सिडनी के ‘डेली टेलीग्राफ’ ने लिखा, महान गेंदबाज शेन वार्न के संन्यास के बाद नाथन लियोन ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाज की ओर से स्पिन गेंदबाजी का सबसे शानदार प्रदर्शन किया.

इसने कहा, लेग स्पिन के सम्राट वार्न के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट स्तर पर 13 स्पिन गेंदबाजों को आजमाया. लियोन पर सबकी नजरें थी और अंतत: उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया जिस पर उनका बाकी करियर खडा हो सकता है. ‘द आस्ट्रेलियन’ ने कहा कि लियोन ने शानदार प्रदर्शन किया और वह जरुरत के समय मैच खत्म नहीं कर पाने के लिए अपनी आलोचना करने वालों को जवाब देने में सफल रहे. समाचार पत्र ने कहा, इस विषय पर काफी लिखा गया है और रविवार को एक बार फिर काफी कुछ लिखा जाता अगर चीजें उस तरह नहीं होती जिस तरह हुई.

इसने लिखा, लियोन को अपना लम्हा मिल गया है और कुछ भाग्य भी साथ रहा. मेलबर्न के ‘द ऐज’ ने इस दौरान लियोन की तुलना दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर जार्ज गिफेन से की. समाचार पत्र ने लिखा, लियोन ने मैच में 70.1 ओवर में 286 रन देकर 12 विकेट चटकाए जिसमें गिफेन के प्रदर्शन स्पष्ट झलक दिखती है.

इसने लिखा, लियोन ने काफी विनम्रता के साथ अंपायर इरासमस को समझाया कि सवाल पूछना उनका काम है और अंतत: उसे जवाब मिला और इस क्रिकेटर को वह टेस्ट मैच मिला जिसकी उसे जरुरत थी. श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 17 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें