खगडि़या. यूरिया की किल्लत होने से किसानों को परेशानी बढ़ गयी है. तीसरे दिन भी किसान यूरिया के लिए शहर के दुकानों की खाक छानते नजर आये. बीते शुक्रवार को कृषि दुकानदार के यहां आयकर विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के कारण जिले के अधिकांश कृषि की दुकानें बंद रही. किसान जय शंकर सिंह, शिवजी साह, आनंदी मंडल, भूदेव चौधरी, विवेकानंद कुंवर ने बताया कि रबी फसल में अभी यूरिया खाद्य देना जरूरी हो जाता है. बताया कि एक बीघा में लगभग 40 किलो यूरिया दिया जाता है. दुकानदार द्वारा एक परिचय पत्र देने पर एक बैग यूरिया खाद्य दिया जा रहा है. इससे किसानों की समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है. उन्होंने बताया कि किसान ब्लैक से यूरिया की खरीदारी कर अपने खेत में पटवन करने पर मजबूर हैं. शहर के सभी खाद्य विक्रेता के पास पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है फिर भी किसानों के बीच यूरिया कि किल्लत से किसान परेशान हो रहे हैं . लेकिन इस ओर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
तीसरे दिन भी यूरिया के लिए भटकते रहे किसान
खगडि़या. यूरिया की किल्लत होने से किसानों को परेशानी बढ़ गयी है. तीसरे दिन भी किसान यूरिया के लिए शहर के दुकानों की खाक छानते नजर आये. बीते शुक्रवार को कृषि दुकानदार के यहां आयकर विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के कारण जिले के अधिकांश कृषि की दुकानें बंद रही. किसान जय शंकर सिंह, शिवजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement