11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब मिल कर प्रयास करें, तो बिहार का होगा विकास : पटेल-सं

दुग्ध उत्पादन के लिए 38 उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरण समारोह संवाददाता, पटना सब मिल कर प्रयास करेंगे, तो बिहार का विकास होगा. आप लोगों में क्षमता है. मेहनत से कुछ भी पा सकते हैं. काफी बदलाव हो सकता है. ये बातें शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने शनिवार को बीआइए सभागार में दुग्ध उत्पादन के […]

दुग्ध उत्पादन के लिए 38 उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरण समारोह संवाददाता, पटना सब मिल कर प्रयास करेंगे, तो बिहार का विकास होगा. आप लोगों में क्षमता है. मेहनत से कुछ भी पा सकते हैं. काफी बदलाव हो सकता है. ये बातें शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने शनिवार को बीआइए सभागार में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक 38 उद्यमियों के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरण समारोह में कहीं. समृद्ध बिहार फाउंडेशन द्वारा संगठित व बीआइए द्वारा आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि यहां की जमीन की उर्वरा शक्ति मजबूत है. बिहार आधा हिंदुस्तान को खिला सकता है. स्किल डेवलपमेंट से दूर तक सोचें. मार्केटिंग कैसे हो, इस पर ध्यान देना होगा. पटना कॉलेज के प्राचार्य नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बिना उद्यमिता विकास नहीं हो सकता है. उद्यमिता की तसवीर बिहार में काफी कमजोर है. बैंकों ने न्याय नहीं किया है. बिहार में बैंकिंग को विकसित करने की जरूरत है. बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि यहां पर आठ दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर बीआइए के महासचिव सुबोध कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष राम लाल खेतान, चेयरमैन (इडीपी सब-कमेटी) रत्नाकर मिश्रा, जीपी सिंह, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर अतुल प्रियदर्शी, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक अतुल कुमार, समृद्ध बिहार फाउंडेशन के महानिदेशक राजेश रंजन, श्वेता कुमारी, सुरेंद्र यादव, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें