17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गन्ना किसानों को कैलेंडर के अनुरूप नहीं मिल रही परची

गन्ना मिल की मनमानी पर सचिवालय में धरना देंगे मंजीत – जदयू विधायक ने प्रधान सचिव और गन्ना मंत्री को भेजा पत्र- गोपालगंज जदयू इकाई करेगा भरपूर सहयोगसंवाददाता.गोपालगंजअपने ही सरकार के कार्यकाल में गन्ना मिल मालिकों द्वारा की जा रही मनमानी पर बैकुंठपुर के जदयू विधायक मंजीत कुमार सिंह पटना सचिवालय के गन्ना उद्योग विभाग […]

गन्ना मिल की मनमानी पर सचिवालय में धरना देंगे मंजीत – जदयू विधायक ने प्रधान सचिव और गन्ना मंत्री को भेजा पत्र- गोपालगंज जदयू इकाई करेगा भरपूर सहयोगसंवाददाता.गोपालगंजअपने ही सरकार के कार्यकाल में गन्ना मिल मालिकों द्वारा की जा रही मनमानी पर बैकुंठपुर के जदयू विधायक मंजीत कुमार सिंह पटना सचिवालय के गन्ना उद्योग विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना देंगे . मंजीत सिंह ने कहा है कि गन्ना सर्वेक्षण नीति के तहत गन्ना उत्पादित किसानों द्वारा उत्पादित गन्ने का सामयिक खपत के लिए कैलेंडर तैयार कर किसानों केे बीच परिचय पत्र के साथ परची वितरण का निर्देश दिया गया था . चीनी मिल के गेट एवं विभिन्न तौल स्थानों पर आइपी कैमरा लगाने – तौल में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने का सरकार ने निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक मिल मालिकों द्वारा सरकारी आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. मिल मालिक की मनमानी से गोपालगंज सहित पूरे राज्य में किसान तबाह हैं. इस बाबत विधायक ने गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल ,गन्ना मंत्री बिहार सरकार मुख्यमंत्री बिहार सरकार को आवेदन भेज कर स्पष्ट कहा है कि 14 दिसंबर तक यदि यह समस्या समाप्त नहीं होगी तो 15 दिसंबर सचिवालय पर तब तक धरना देंगे जब तक कृषकों को कैलेंडर के मुताबिक मिल प्रबंधन परची उपलब्ध नहीं कराता . इधर जिला जदयू अध्यक्ष सदानंद सिंह प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पार्टी पूरी तरह धरना का समर्थन करेंगी . तथा उन्होंने कृषक संघ अध्यक्षों को आह्वान किया है कि वे भी धरना में उपस्थित हो समर्थन दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें