फोटो नंबर-4 जले घर को देखते ग्रामीण, 5 झुलस कर जख्मी गृहस्वामी– पुरंदाहा रजवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या-11 की घटना– पांच मवेशी की झुलसने से मौत, तीन जख्मी– आग बुझाने के दौरान गृहस्वामी भी झुलसासोनबरसा . प्रखंड के पुरंदाहा रजवाड़ा पंचायत के रजवाड़ा गांव के वार्ड संख्या-11 में शुक्रवार की रात अगलगी में दो घर स्वाहा हो गये. आग से करीब दो लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं पांच मवेशी भी झुलस कर मर गये. वहीं एक भैंस समेत तीन मवेशी झुलस कर जख्मी हो गया. घर में रखे दो क्विंटल चावल व एक क्विंटल गेहूं के अलावा कपड़ा, बरतन, दो साइकिल एवं नगद 10 हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गये. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर जब तब काबू पाया जाता, सब कुछ बरबाद हो चुका था. सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त ने अग्नि कांड की पुष्टि करते हुए बताया कि हलका कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद प्रभावित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया. जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे के बाद हरिश्चंद्र पासवान व भाई पप्पू पासवान के घर से आग की लपटे उठी. बताया जाता है कि मवेशी घर में अलाव के कारण आग लगी है. जब तक परिवार के लोग संभलते आग विकराल रुप धारण कर लिया. आग बुझाने के क्रम में गृहस्वामी हरिश्चंद्र पासवान भी आंशिक रुप से झुलस गया. स्थानीय स्तर पर उसका इलाज किया गया. प्रभावित परिवार मवेशी पर ही आश्रित था.
BREAKING NEWS
अगलगी में दो लाख की संपत्ति राख
फोटो नंबर-4 जले घर को देखते ग्रामीण, 5 झुलस कर जख्मी गृहस्वामी– पुरंदाहा रजवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या-11 की घटना– पांच मवेशी की झुलसने से मौत, तीन जख्मी– आग बुझाने के दौरान गृहस्वामी भी झुलसासोनबरसा . प्रखंड के पुरंदाहा रजवाड़ा पंचायत के रजवाड़ा गांव के वार्ड संख्या-11 में शुक्रवार की रात अगलगी में दो घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement