17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएफसी के प्रबंधक पर डीलर ने दर्ज कराया गबन का मुकदमा

सीवान. एमएच नगर थाने के हसनपुरा के जनवितरण प्रणाली के डीलर नन्हे मियां के सीजेएम के यहां दायर परिवाद के आधार पर एसएफसी के प्रबंधक, प्रधान लिपिक व दो सहायकों के विरुद्ध थाने में एफआइआर दर्ज की गयी. डीलर ने आरोप लगाया है कि उसने अपने पांच अन्य डीलर साथियों के साथ खाद्यान उठाव के […]

सीवान. एमएच नगर थाने के हसनपुरा के जनवितरण प्रणाली के डीलर नन्हे मियां के सीजेएम के यहां दायर परिवाद के आधार पर एसएफसी के प्रबंधक, प्रधान लिपिक व दो सहायकों के विरुद्ध थाने में एफआइआर दर्ज की गयी. डीलर ने आरोप लगाया है कि उसने अपने पांच अन्य डीलर साथियों के साथ खाद्यान उठाव के लिए 30 लाख रुपये प्रबंधक को पिछले साल दिये थे, लेकिन प्रबंधक सोमेश्वर पांडेय,प्रधान सहायक धीरेन्द्र प्रसाद सिंह,सहायक मिथिलेश कुमार व अजय कुमार ने कागज व रिकॉर्ड में हेरफेर कर 14 हजार पांच रुपये मेरे पर बकाया दिखा कर लाइसेंस को रद्द कर दिया. इस संबंध में डीलर ने जिले के वरीय अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगायी थी.मारपीट कर जख्मी कियासीवान . दरौली थाने के डुमहर खुर्द गांव में कुछ लोगों ने चंद्रशेखर नाम के एक व्यक्ति को घेर कर पिटाई कर दी. इस मामले में प्रह्लाद राम, योगेंद्र राम व दिलीप नारायण राम को आरोपित किया गया है.आपसी विवाद में बच्चे को पीटासीवान . गुठनी थाने के बरपलिया गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने बेबी देवी के चार साल के बच्चे शिवम को मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में इसी गांव के सुनीता व भोला को आरोपित किया गया है.किराना दुकान में चोरीसीवान . भगवानपुर हाट थाने के विष्णु धाम भेड़वनिया गांव में अजीत कुमार सिंह की किराना दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने आठ हजार नकद सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान चुरा लिये. इस मामले में गांव के संजय प्रसाद को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें