15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार

धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में डीसी ने कहा कि चुनाव के लिए आज प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद काला धन एवं […]

धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है.

शुक्रवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में डीसी ने कहा कि चुनाव के लिए आज प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद काला धन एवं शराब आदि का इस्तेमाल रोकने के लिए विशेष सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड को छापामारी एवं जांच अभियान तेज करने को कहा गया है. सभी चेकपोस्ट पर भी जांच बढ़ा दी गयी है. स्टार प्रचारक सहित सभी वैसे लोगों को धनबाद छोड़ने का आदेश दिया गया है, जो धनबाद जिले के मतदाता नहीं हैं. उन्होंने मतदाताओं से भी नैतिक मतदान की अपील करते हुए कहा कि शराब एवं पैसे आदि के लोभ में वोट नहीं दें. अपनी अंतरात्मा की आवाज पर ही वोट दें. कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए 239 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मॉडल बूथ पर रेड कारपेट रहेगा. धनबाद क्लब में मतदाताओं के लिए चाय की भी व्यवस्था की गयी है. बाकी मॉडल बूथों पर कुरसी एवं गुलाब फूल की व्यवस्था रहेगी.

क्यू की जानकारी के लिए यहां फोन करें

उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिले के मतदाता अपने बूथ पर क्यू (लाइन) की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष में फोन कर ले सकते हैं. 0326-2312424 तथा 0326-2312666 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं. हर घंटे बीएलओ क्यू के संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष को अपडेट करेंगे.

आज रवाना होंगे मतदान कर्मी

डीसी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को मतदानकर्मी रवाना होंगे. धनबाद के कर्मी राजकीय पॉलिटेक्निक, झरिया के आरएसपी कॉलेज झरिया, निरसा के डॉन बास्को स्कूल रामकनाली, सिंदरी के लिए आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, टुंडी के लिए कमल कटेसरिया स्कूल तथा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए बाघमारा कॉलेज से रवाना होंगे. मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर तक लाने के लिए सभी प्रखंड कार्यालय से सुबह 5.30 बजे से 15-15 मिनट पर रिंग बस चलेगी. धनबाद शहर के कर्मियों के लिए कला भवन तथा झरिया के लिए आरएसपी कॉलेज से बसें खुलेंगी.

14 को रहेगी वन-वे ट्रैफिक

श्री कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर को मतदान के बाद सभी वाहन पोलिंग पार्टी को ले कर बेकारबांध से पॉलिटेक्निक तक जायेंगे. इस दिन बेकारबांध से पॉलिटेक्निक तक वन-वे ट्रैफिक रहेगा. झारखंड मोड़ की तरफ से वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. मतदान कर्मियों को पॉलिटेक्निक में उतार कर सभी वाहनें सीधे निकल जायेंगे. कोई वाहन पॉलिटेक्निक परिसर में नहीं रुकेगा. मतदान कर्मियों को छोड़ने के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें