मुंबई : बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने आज आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी ईमेल अकाउंट बना लिया है और वह उनके प्रशंसकों तथा फिल्म उद्योग के लोगों को गुमराह कर रहा है. रितिक ने इस बारे में पुलिस से लिखित अनुरोध किया है कि वह इस मामले का संज्ञान ले और इस फर्जी ईमेल अकाउंट को तत्काल बंद कराए.
रितिक ने मुंबई पुलिस के आयुक्त राकेश मारिया को चार पृष्ठों का एक पत्र भेजकर उनसे शिकायत की है. उनका कहना है कि किसी ने एचरौशनएटइमेलडाटकाम के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया है, जिसे देखकर उनके प्रशंसकों को लगता है कि यह उनका अकाउंट है राकेश मारिया ने बताया कि वह शिकायत की जांच कर रहे हैं.
रितिक के वकील ने कहा, ‘‘हमने मारिया जी से शिकायत की है और हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है. मुङो विश्वास है कि आरोपी पर तत्काल मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’’