करायपरशुराय (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कमरथु गांव में शुक्रवार की सुबह में मछली मारने को लेकर दो गुटों के बीच चली गोलीबारी में शादी में शरीक होने आये गांव के एक दामाद का गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया.उसे चिंताजनक स्थित में चिकित्सकों द्वारा इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में पीड़ित परिजनों के द्वारा थाना गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.
Advertisement
मछली मारने को ले दो गुटों में गोलीबारी, एक जख्मी
करायपरशुराय (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कमरथु गांव में शुक्रवार की सुबह में मछली मारने को लेकर दो गुटों के बीच चली गोलीबारी में शादी में शरीक होने आये गांव के एक दामाद का गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया.उसे चिंताजनक स्थित में चिकित्सकों द्वारा इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर […]
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरशुराय थाना क्षेत्र के कमरथू गांव में शुक्रवार के सुबह में गांव के ही महादलितों के द्वारा मछली मारा जा रहा था. इसी बीच अखिलेश महतो ने अपने खेत में हुए गड्ढे में मछली मारने से मना किया तो महादलितों ने कहा कि यह जमीन गैरमजरूआ है. इसी वाद को लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं व गाली-गलौज होने लगी कि देखते ही देखते जातीय गुट में प्रकट हो गया और दोनों तरफ से लगभग दर्जनों राउंड गोली चलायी गयी.
इस गोलीबारी की घटना के दौरान गांव के सीता राम महतो के दामाद परबलपुर थाना क्षेत्र के गौरव नगर गांव निवासी रामानंद महतो के पुत्र जयप्रकाश महतो जो अपने ससुराल में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने आये थे कि किसी सामान लाने के लिए अपने ससुर सीता राम महतो एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ बाजार जाने के लिए गांव से निकले थे कि गोली जयप्रकाश महतो के सिर में लग गयी.
गोली लगते ही बेहोश होकर गिर गये. ससुर ने उसे इलाज के लिए करायपरशुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.इसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. इस मामले में पीड़ित के ससुर के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
* मोबाइल में गाना नहीं सुनाने पर चलायी गोली
हिलसा शहर के वरूण तल चौराहा के पास मुस्कान मोबाइल पैलेस में गुरुवार की देर शाम तीन युवकों ने नोनिया बिगहा गांव निवासी विजेंद्र यादव के पुत्र मुकेश कुमार को अपने मोबाइल में गाना लोड करने को कहा. गाना लोड करने के बाद युवकों को मोबाइल सौंप दिया.
इसके पश्चात मामूली विवाद में युवकों ने गोली चला दी, लेकिन वह फायर नहीं हुआ. इस पर दुकानदार ने शोर मचाते हुए युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों को पिटाई के पश्चात पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने युवक के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement