13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुंदीबाद बाजार में 14 दुकान जल कर खाक

12 बोक 01 – नुकसान का जायजा लेते दुकानदार12 बोक 02 – जानकारी देते दुकानदार उमेश प्रसाद गुप्ता व अन्य12 बोक 03 – जो बचा है उसे समेटने की कोशिश करता दुकानदार- 10 फल, तीन होटल व एक अंडा दुकान में लगी आग- अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति खाक प्रतिनिधि,बोकारो दुंदीबाद बाजार में गुरुवार […]

12 बोक 01 – नुकसान का जायजा लेते दुकानदार12 बोक 02 – जानकारी देते दुकानदार उमेश प्रसाद गुप्ता व अन्य12 बोक 03 – जो बचा है उसे समेटने की कोशिश करता दुकानदार- 10 फल, तीन होटल व एक अंडा दुकान में लगी आग- अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति खाक प्रतिनिधि,बोकारो दुंदीबाद बाजार में गुरुवार की रात 14 दुकानें जल कर खाक हो गयी. 10 फल, तीन होटल व एक अंडा दुकान में रात के 11 बजे के आस-पास आग लगी. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. अग्निशमन दस्ते की तीन गाडि़यों को आग पर काबू पाने में दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दुकानदारों के अनुसार लाखों की संपत्ति नष्ट हुई है. हताश हैं दुकानदार : अगलगी से कुल 14 दुकानें जल कर खाक हो गयी. दुंदीबाद बाजार के दुकानदार उमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया : कुछ महीने पहले ही दुंदीबाद बाजार में अगलगी की घटना हुई थी. इसमें लाखों का नुकसान हुआ था. अगलगी की ऐसी घटना से दुकानदारों के पास रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है.इनकी जली दुकानफल दुकान : उमेश साह, अच्छे लाल, जगत लाल साह, राम केवल, रामानंद, मुन्ना गुप्ता, शंकर गुप्ता, मोजिन मियां, अरविंद.नारियल दुकान : मनोहर साव.होटल : जगत, कारु, सावजी.दुकान : मंजूर अंसारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें